Vidisha News: कांग्रेस नेता की बेरहमी से पिटाई, कुर्सी से बांधकर घसीटा, फिर.. वीडियो वायरल

कांग्रेस नेता की बेरहमी से पिटाई, कुर्सी से बांधकर घसीटा, फिर.. वीडियो वायरल Congress leader Ashok Jain assaulted with Kharcha

Modified Date: April 18, 2023 / 05:08 pm IST
Published Date: April 18, 2023 5:03 pm IST

Congress leader Ashok Jain assaulted with Kharcha over land dispute: विदिशा। जिले की तहसील सिरोंज में एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जो खर्चा के नाम से चर्चित हैं, उनका पूरा नाम अशोक जैन खर्चा है। वह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राज सभा सांसद दिग्विजय सिंह के बहुत करीबी हैं। उनके साथ मारपीट और कुर्सी से बांधकर घसीटने का वीडियो वायरल हुआ है। मामला जमीनी विवाद को लेकर है, इसको लेकर सिरोंज थाना में 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

READ MORE: BJP नेता की हत्या का खुलासा, बेटी, पत्नी और बहू ने ही मिलकर उतारा था मौत के घाट, ये थी वजह 

सिरोंज में कांग्रेस नेता अशोक जैन खर्चा की जमीन विवाद में पिटाई हो गई है। पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लोग अशोक जैन को रस्सी से बांधकर पीटते हुए नज़र आ रहे है। अशोक जैन खर्चा की रिपोर्ट पर 4 लोगों के खिलाफ धारा 294,323,506,427 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

READ MORE: बैनर पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरी महिलाएं, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दी ये चेतावनी 

सूत्र बताते है कि कुछ साल पहले राकेश गोहिल, चक्रेश व आलोक जेन कोठा को एक प्लाट अशोक जैन ने बेचा था, जिसकी रजिस्ट्री भी हो चुकी है। उस प्लाट पर खरीददार कब्जा लेकर टीन शेड करना चाहते है, मगर अशोक जैन इन लोगों को बेचे गए प्लाट पर कब्जा नहीं लेने दे रहे। इसी कारण यह मारपीट हुई है। सूत्रों के अनुसार यह जमीन 40 लाख में खरीदी गई थी, जिसकी आज कीमत करोड़ों में हो गई है।  IBC24 से मनोज पांडे की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में