Fight for chicken in wedding: शादी की इस रस्म में मुर्गा नहीं मिला तो जमकर हुआ बवाल, आपस में भिड़ गए लड़का-लड़की पक्ष, चले लाठी-डंडे!
शादी की इस रस्म में मुर्गा नहीं मिला तो जमकर हुआ बवाल...Fight for chicken in wedding: When chicken was not found in this wedding ceremony
- विदिशा- लड़का और लड़की पक्ष में विवाद,
- तिलक समारोह में एक दूसरे पर लाठी-डंडे से किया हमला,
- लड़की वाले ने खाने में मुर्गा मांगने पर विवाद,
विदिशा: Fight for chicken in wedding: जिले के लटेरी अनुविभाग अंतर्गत ग्राम जावती में एक शादी समारोह उस समय बवाल में तब्दील हो गया जब खाने में मुर्गा ना मिलने पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई जो देखते ही देखते लाठी-डंडों की लड़ाई में बदल गई। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है।
Fight for chicken in wedding: जानकारी के अनुसार ग्राम उहर देहरी से लड़की पक्ष के लोग ग्राम जावती निवासी हरि सिंह अहिरवार के घर टीका-फलदान की रस्म के लिए आए थे। रस्म के दौरान लड़की वालों ने लड़के का तिलक कर 20 हजार रुपए भी भेंट किए। परंपरा अनुसार भोजन की व्यवस्था की गई थी जिसमें मेहमानों को दाल-बाफले परोसे गए।
Read More : Pope Francis Death: नहीं रहें ईसाई धर्म के सबसे बड़े धर्म गुरु पोप फ्रांसिस, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Fight for chicken in wedding: हालांकि लड़की पक्ष के कुछ रिश्तेदारों ने खाने में मुर्गा और बकरे की मांग कर दी। जब उनकी यह मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने गुस्से में आकर परोसा गया खाना फेंक दिया और लड़के पक्ष के लोगों से गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे उठा लिए और एक-दूसरे पर हमला कर दिया।
Fight for chicken in wedding: ग्रामीणों के अनुसार झगड़े की सूचना गांव में फैलते ही अफरा-तफरी मच गई और तनाव की स्थिति बन गई। लड़की वालों का आरोप है कि उनके कुछ रिश्तेदार शराब के नशे में थे और उन्होंने टीका के दौरान गाड़ी की मांग भी रखी थी।

Facebook



