IPL Online Satta In Jabalpur: पुलिस ने IPL सट्टा रैकेट का किया भंडाफोड़! दो आरोपियों को रंगेहाथों किया गिरफ्तार, 90 हजार नकदी और मोबाइल जब्त

पुलिस ने IPL सट्टा रैकेट का किया भंडाफोड़...IPL Online Satta In Jabalpur: Police busted IPL betting racket! Two accused arrested red handed

  • Reported By: Dharam Goutam

    ,
  •  
  • Publish Date - April 21, 2025 / 02:28 PM IST,
    Updated On - April 21, 2025 / 02:28 PM IST

IPL Online Satta In Jabalpur | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • पुलिस ने IPL सट्टा रैकेट का किया भंडाफोड़,
  • दो आरोपियों को रंगेहाथों किया गिरफ्तार,
  • 90 हजार नकदी और मोबाइल जब्त,

जबलपुर: IPL Online Satta In Jabalpur: शहर में IPL सट्टेबाजी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस लगातार सटोरियों पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में कैंट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 90,000 रुपए नकद और ऑनलाइन सट्टेबाजी में इस्तेमाल किए जा रहे तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

Read More : Mami Bhanja Affair: मामी और भांजे का अफयेर! दुबई से लौटे पति को लगी भनक, फिर पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर जो किया उसे जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

IPL Online Satta In Jabalpur: जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सदर अस्पताल क्षेत्र की गली नंबर 3 में दो युवक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए IPL मैचों पर सट्टा खिला रहे हैं। सूचना के आधार पर कैंट थाना पुलिस की टीम ने दबिश दी और मौके से यश राय और पंकज बलेचा नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Read More : Pope Francis Death: नहीं रहें ईसाई धर्म के सबसे बड़े धर्म गुरु पोप फ्रांसिस, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

IPL Online Satta In Jabalpur: पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों आरोपी IPL मैचों पर ऑनलाइन लिंक के जरिए सट्टा खिला रहे थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि सट्टा रैकेट से जुड़े अन्य लोगों और लिंक का पता लगाया जा सके। कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई शहर में सट्टेबाजी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है और भविष्य में भी ऐसे अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

"IPL सट्टेबाजी" में जबलपुर से कौन-कौन गिरफ्तार हुआ है?

कैंट थाना क्षेत्र से यश राय और पंकज बलेचा को गिरफ्तार किया गया है, जो ऑनलाइन IPL सट्टेबाजी में लिप्त थे।

"IPL सट्टेबाजी" के दौरान पुलिस ने क्या जब्त किया?

पुलिस ने ₹90,000 नकद और तीन मोबाइल फोन जब्त किए जो सट्टेबाजी के लिए इस्तेमाल हो रहे थे।

"IPL सट्टेबाजी" की सूचना पुलिस को कैसे मिली?

इसकी सूचना मुखबिर के माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुई थी।

"IPL सट्टेबाजी" के आरोपियों के खिलाफ कौन-कौन सी धाराएं लगाई जा सकती हैं?

इस प्रकार के मामलों में जुआ अधिनियम के तहत संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाती है, साथ ही आईटी एक्ट भी लागू हो सकता है।

"IPL सट्टेबाजी" से जुड़े नेटवर्क की पहचान कैसे की जाएगी?

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और ऑनलाइन लिंक व चैट हिस्ट्री के जरिए नेटवर्क की गहराई तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।