Reported By: Jitendra singh chauhan
,Vidisha Crime News/ Image Credit: IBC24
विदिशा। Vidisha Crime News: विदिशा की रॉयल सिटी कॉलोनी फेस-2 में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक खाली प्लॉट में नरकंकाल मिला। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। प्रथम दृष्टि से मृतक की पहचान लाल सिंह नामदेव के रूप में हुई है, जो बीते 19 तारीख से लापता था। शव की स्थिति बेहद खराब थी, लेकिन परिजनों द्वारा कपड़ों के आधार पर पहचान की गई है।
बताया जा रहा है कि, मृतक का नाम लाल सिंह नामदेव है, जो कि 19 जून से लापता था और जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 20 जून को सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई थी। परिवार वालों ने कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान की है। मृतक की भाभी भूरी बाई ने बताया कि, यह उनके छोटे देवर थे।
Vidisha Crime News: वहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी विमलेश राय का कहना है कि, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव एक पेड़ के पास मिला है और गले में गमछा बंधा हुआ था, जिससे प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है मर्ग कायम किया गया है जांच की जा रही है।