Pandit Pradeep Mishra Controversy: यमराज और चित्रगुप्त को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कह दी ये बड़ी बात, कायस्थ समाज ने जताया विरोध, सामूहिक माफ़ी की मांग
यमराज और चित्रगुप्त को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कह दी ये बड़ी बात, कायस्थ समाज ने जताया विरोध...Pandit Pradeep Mishra Controversy
Pandit Pradeep Mishra Controversy | Image Source | IBC24
- पंडित प्रदीप मिश्रा ने फिर किया देवताओं का अपमान,
- कायस्थ समाज पंडित प्रदीप मिश्रा की अभद्र टिप्पणी से आक्रोशित,
- चित्रगुप्त व यमराज का परिहास कर फंसे विवादों में,
विदिशा: Pandit Pradeep Mishra Controversy: प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा महाराष्ट्र में आयोजित एक कथा के दौरान यमराज और भगवान चित्रगुप्त के संदर्भ में की गई कथित अभद्र टिप्पणी से कायस्थ समाज आक्रोशित है। समाज के लोगों ने इसे उनकी धार्मिक भावनाओं का गहरा अपमान बताया है।
Pandit Pradeep Mishra Controversy: सोमवार को विदिशा जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में कायस्थ समाज के सैकड़ों लोग एकत्र हुए। समाज के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और अन्य समुदाय के प्रतिनिधियों ने पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया जिसमें कथावाचक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।
Read More : Ayodhya Ram Mandir: रामलला के चारों ओर बन रहा भव्य परकोटा, शिल्प और राम लीलाओं से सजेगा पूरा मंदिर परिसर
Pandit Pradeep Mishra Controversy: ज्ञापन में समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि पंडित प्रदीप मिश्रा बार-बार सनातन धर्म से जुड़े देवी-देवताओं के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हैं। इससे पूर्व भी उन्होंने राधा रानी के विषय में अनुचित टिप्पणी की थी जिसके चलते उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी थी।
Pandit Pradeep Mishra Controversy: कायस्थ समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त, कायस्थ समाज के कुलदेवता हैं और उनके बारे में इस प्रकार की टिप्पणी समाज की आस्था पर गहरी चोट है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ज्ञापन देने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है तो देशभर में विरोध प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक पंडित प्रदीप मिश्रा सनातन धर्म और उसके देवी-देवताओं के प्रति सम्मानजनक व्यवहार का पालन नहीं करते।

Facebook



