Vidisha news: महिला ने सरेराह चप्पलों से की मनचले की जमकर धुनाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Woman thrashed the miscreants with slippers महिला ने सरेराह चप्पलों से की मनचले की जमकर धुनाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मनोज पांडे, विदिशा। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत अति व्यस्त चौराहा माधवगंज पर आज एक महिला ने सरे राह चप्पलों से एक मनचले की जमकर धुनाई की। इस पूरे वीडियो में पीड़ित महिला मनचले को जमकर धुन रही थी और तमाशबीन लोग बड़े मजे से यह दृश्य देख रहे थे।
Read More: Drug Manufacturing New rules: दवा कंपनियों के लिए मैन्युफैक्चरिंग रूल्स में हुए बड़े बदलाव, जानिए क्यों पड़ी इसकी जरूरत
पीड़िता का कहना है कि एक बार इसका मोबाइल हमने अपने परिजनों को लगाने के लिए लिया था तभी से यह व्यक्ति उसे मोबाइल पर अश्लील बातें किया करता था और आज भी इस मनचले ने माधवगंज पर उक्त महिला से छेड़छाड़ की। महिला ने मनचले की जमकर धुनाई करने के बाद कोतवाली थाने पहुंची जहां पूरा मामला बताते हुए उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है पुलिस इस मनचले की तलाश में जुट गई है। माधवगंज पर आज एक महिला द्वारा एक व्यक्ति की पिटाई की जा रही थी।
Read More: स्वामी आत्मानंद के चार छात्रों का वीडियो वायरल, एक ही स्कूटी पर सवार होकर कर रहे थे स्टंट, देखें Video
महिला ने बताया कि उक्त व्यक्ति फोन पर गंदी गंदी बातें करता था। रास्ते में मिलने पर गाली-गलौज करने के साथ अश्लील बातें करता था। आज भी माधवगंज पर उसने इसी प्रकार की हरकतें की, जिस पर उक्त महिला ने आरोपी की जमकर क्लास लगा दी। उसे लात घुसा से पीटने के साथ सड़क पर पटक कर जमकर पीटा। इसके बाद पीड़ित महिला कोतवाली थाने पहुंची और पुलिस में मामला दर्ज कराया इस पर टीआई का कहना है पीड़ित महिला थाने आई है और हमारे पास वीडियो नहीं है वीडियो को संज्ञान में लेकर संबंधित पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



