Vidisha News: शहर में फिल्मों की तर्ज पर फैला आतंक..! खुलेआम युवक के साथ की घिनौनी हरकत, बर्बरता का वीडियो वायरल
Video of youth involved in intoxication and criminal instincts viral शहर में फिल्मों की तर्ज पर फैला आतंक..! खुलेआम युवक के साथ की घिनौनी हरकत
Video of youth involved in intoxication and criminal instincts viral: विदिशा। शहर में कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें कुछ युवक एक गुप्त स्थान पर जहां युवाओं के नशे का अड्डा बना रखा है। उसी स्थान पर एक युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है। बर्बरता इतनी कि मारने-पीटने में खुशी जाहिर कर रहे हैं। यह मारपीट और यह आतंक सिर्फ इसलिए कि आम लोगों में अपनी दहशत बना सके। फिल्मों की तर्ज पर आतंक फैलाकर खुद का नाम चमकाने की घिनौनी हरकत का वीडियो भी उन्होंने बनाया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
विदिशा एडिशनल एसपी समीर यादव के मुताबिक, पुलिस के हाथ कुछ वीडियो लगे हैं। फिलहाल फरियादी की रिपोर्ट मामला दर्ज कर लिया है। इसमें कुछ नाबालिक लड़के शामिल हैं, लेकिन उन्हें जल्दी ही हिरासत में लेकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएग। एडिशनल एसपी समीर यादव के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया, जहां आरोपियों की पहचान कर ली गई है। मारपीट करने वालों में कई नाबालिग भी शामिल हैं।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कई लोगों पर मामला दर्ज किया है और उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। एडिशनल एसपी ने आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी जल्द करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि कई नाबालिग बड़ी वारदातों को अंजाम देने के बाद नाबालिक उम्र के कारण बच जाते हैं, लेकिन इस बार उनके पुराने रिकॉर्ड और आपराधिक घटनाओं के आधार पर उन पर कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही।

Facebook



