Vidisha Crime News: रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी का पर्दाफाश, ट्रेन से 20 नाबालिगों का रेस्क्यू, 6 तस्कर गिरफ्तार

Vidisha Crime News: रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी का पर्दाफाश, ट्रेन से 20 नाबालिगों का रेस्क्यू, 6 तस्कर गिरफ्तार

Vidisha Crime News: रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी का पर्दाफाश, ट्रेन से 20 नाबालिगों का रेस्क्यू, 6 तस्कर गिरफ्तार

Vidisha Crime News/Image Source: IBC24

Modified Date: July 16, 2025 / 12:42 pm IST
Published Date: July 16, 2025 12:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी का भंडाफोड़,
  • 20 नाबालिग बच्चे रेस्क्यू,
  • 6 तस्कर गिरफ्तार,

विदिशा: Vidisha Crime News: विदिशा रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी का एक गंभीर मामला सामने आया है। आरपीएफऔर विदिशा सोशल वेलफेयर सोसाइटी की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार सुबह एक बड़ी सफलता मिली जब 20 नाबालिग बच्चों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया।

Read More: Korba News: कोरबा कलेक्टर ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भेजा नोटिस, ननकीराम कंवर की फोटो वाली पोस्ट पर मचा बवाल 

Vidisha Crime News: जानकारी के अनुसार ये सभी बच्चे बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं और इन्हें ट्रेन के ज़रिए मुंबई होते हुए गुजरात के सूरत शहर ले जाया जा रहा था। वहां इनसे साड़ी फैक्ट्रियों में जबरन मजदूरी करवाई जानी थी। विदिशा सोशल वेलफेयर सोसाइटी की प्रमुख दीपा शर्मा ने बताया कि संस्था को इन बच्चों की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर आरपीएफ के साथ मिलकर रात भर स्टेशन पर निगरानी की गई। सुबह करीब 5 बजे जैसे ही संदिग्ध ट्रेन स्टेशन पर पहुंची टीम ने तत्काल कार्रवाई कर ट्रेन को चेन पुलिंग के ज़रिए रोका।

 ⁠

Read More: MP News: ‘ये स्कूल है आश्रम नहीं’.. तिलक लगाकर स्कूल पहुंची छात्रा तो बौखलाया प्रिंसिपल, कहा- कल अपना टीसी ले जाना 

Vidisha Crime News: कार्रवाई के दौरान कुल 34 लोगों को ट्रेन से उतारा गया जिनमें से 20 बच्चे नाबालिग पाए गए। मौके पर हड़कंप मच गया, कुछ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले लेकिन 6 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दीपा शर्मा ने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कुछ बच्चे ट्रेन से आगे निकल चुके हैं जिन्हें उज्जैन स्टेशन पर रेस्क्यू करने की तैयारी की जा रही है। रेस्क्यू किए गए बच्चों को अब बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा और उसके बाद अस्थाई रूप से बाल संप्रेषण गृह में रखा जाएगा। फिलहाल जीआरपी थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह और उनकी टीम पकड़े गए तस्करों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि वे पूरे तस्करी नेटवर्क का खुलासा करने के लिए हर पहलू की गहन जांच कर रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।