Reported By: Jitendra Singh Chouhan
,Vidisha Stunt Video/Image Source: IBC24
विदिशा: Vidisha Stunt Video: शहर में रात के समय स्टंट करने वाले युवकों का नया ट्रेंड सामने आया है, जिससे आम लोगों और राहगीरों के लिए गंभीर जोखिम पैदा हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कुछ युवक कार के गेट पर लटक कर स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। यह घटना विशेष रूप से स्वामी विवेकानंद चौराहे के पास हुई, जो शहर की व्यस्त सड़कों में से एक है।
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। देर रात तीन स्टंटबाजों को अभिरक्षा में लिया गया और उनसे कान लगाकर माफी भी मंगवाई गई। अब युवकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए प्रशासन से माफी मांगी और दोबारा इस तरह की हरकत न करने का आश्वासन दिया।
Vidisha Stunt Video: एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि जिस गाड़ी का उपयोग स्टंट के लिए किया गया था, उसे मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पुलिस ने जप्त कर लिया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि शहर की मुख्य सड़कों पर इस तरह के खतरनाक स्टंट की किसी भी पुनरावृत्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।