Vidisha Theft Case: मंडी में रेकी कर देता था वारदात को अंजाम, किसान से लाखों की चोरी का पर्दाफाश, आरोपी से पूरी रकम बरामद

मंडी में रेकी कर देता था वारदात को अंजाम...Vidisha Theft Case: Accused arrested for stealing Rs 1.7 lakh from a farmer, the miscreant

Vidisha Theft Case | Image Source | IBC24

This browser does not support the video element.

विदिशा: Vidisha Theft Case:  गंजबासौदा क्षेत्र के देहात थाने में एक बड़े काण्ड का सफल खुलासा हुआ है। 27 मार्च को किसान बशीम खान ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह मंडी से फसल बेचकर लौट रहे थे, तभी उनकी मोटरसाइकिल में रखे 1 लाख 70 हजार रुपए चोरी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तेजी से कार्रवाई शुरू की।

Read More : Government Employee Working Day: छत्तीसगढ़ में 5 डे वर्किंग खत्म! सरकारी दफ्तरों में अब 6 दिन काम, कर्मचारियों के विरोध पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

Vidisha Theft Case:  थाना प्रभारी आशुतोष सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सतर्कता से जांच करते हुए आरोपी जसवंत सिंह सांसी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पुलिस ने चोरी की पूरी नगदी बरामद कर ली है। मामले की जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी विभिन्न मंडियों और सामाजिक आयोजनों में रेकी करता था और फिर मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देता था।

मोटरसाइकिल से 1 लाख 70 हजार रुपए चोरी मामले में आरोपी कौन है?

आरोपी का नाम जसवंत सिंह सांसी है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गंजबासौदा पुलिस ने चोरी की रकम कैसे बरामद की?

पुलिस ने जांच और सतर्कता से काम करते हुए आरोपी से चोरी की पूरी नगदी बरामद की।

आरोपी ने चोरी करने के लिए क्या तरीका अपनाया था?

आरोपी मंडियों और सामाजिक आयोजनों में रेकी करता था और मौका मिलने पर चोरी करता था।

इस मामले की शिकायत किसने की थी?

किसान बशीम खान ने 27 मार्च को पुलिस को चोरी की शिकायत दी थी।

पुलिस ने चोरी के मामले में क्या कदम उठाए?

पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तुरंत जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार किया।