Budhni Accident News : पुल निर्माण के दौरान गिरी दीवार, तीन मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर
Budhni Accident News : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित बुधनी में एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है।
Jammu-Kashmir News | Photo Credit: IBC 24 File
बुधनी : Budhni Accident News : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित बुधनी में एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं इस हादसे में बबाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
घायल मजदूर का इलाज जारी
Budhni Accident News : मिली जानकारी के अनुसार, बुधनी के शाहगंज थाना क्षेत्र में एक पुल निर्माण का कार्य चल रहा था। इस दौरान अचानक एक दीवार गिर गई और वहाँ काम कर रहे चार मजदुर मलबे में दब गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत एवं बचाव दल की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। इस दौरान मलबे में दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और एक मजदूर का रेस्क्यू किया गया। जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए नर्मदापुरम के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Facebook



