जंग जुबानी..दावे तूफानी… Kamal Nath की सीधी चुनौती.. BJP की क्या रणनीति?

Kamal Nath direct challenge to BJP : एमपी में चुनाव के पहले ही जीत-हार के दावे शुरू हो गए हैं। फिलहाल चुनाव का ऐलान तक नहीं हुआ है लेकिन

  •  
  • Publish Date - May 20, 2023 / 10:41 PM IST,
    Updated On - May 20, 2023 / 10:41 PM IST

भोपाल : Kamal Nath direct challenge to BJP : एमपी में चुनाव के पहले ही जीत-हार के दावे शुरू हो गए हैं। फिलहाल चुनाव का ऐलान तक नहीं हुआ है लेकिन पीसीसी चीफ कमलनाथ अभी से ही अपनी जीत पक्की मान बैठे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सत्ताधारी दल चुनाव से पहले हार स्वीकार कर चुकी है। उनके इस दावे के बाद एमपी में जुबानी जंग तेज हो गई है।

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव से पहले BJP के 19 निष्कासित सदस्यों की घर वापसी, निर्दलीय चुनाव लड़ने पर हुआ था​ निष्कासन 

Kamal Nath direct challenge to BJP :  मध्यप्रदेश में लोकलुभावन चुनावी वादों के बाद अब जीत-हार के दावों की भी झड़ी लग रही है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एमपी के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब सत्ताधारी पार्टी ने चुनाव से 6 महीने पहले ही हार स्वीकार कर ली है। कमलनाथ ने भी दावा किया कि भाजपा नेता जनता के मुद्दों से पूरी तरह कट चुके हैं और कांग्रेस की जनहितैषी घोषणाओं से अपना संतुलन खो बैठे हैं। उनके इस तूफानी दावे पर जुबानी जंग छिड़ना लाजमी है। भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर जनता को बरगलाने का आरोप लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : वो झूठ बोल रहा है… सूर्यकुमार यादव के इस बयान ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका 

Kamal Nath direct challenge to BJP :  जानकारों की मानें तो चुनावी बिसात पर ऐसे दाव मनोवैज्ञानिक बढ़त के लिए किए जाते हैं। ऐसे में सवाल है कि क्या वाकई कमलनाथ को अपनी जीत पक्की नजर आ रही है और सवाल ये भी है कि BJP को विपक्ष के दावे खोखले क्यों नजर आ रहे हैं?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें