19 expelled members of BJP returned in party भिलाई। भिलाई में बीजेपी के 19 निष्कासित सदस्यों की घर वापसी हो गई है। जिला BJP अध्यक्ष ने अनुशासन समिति के सामने इसका प्रस्ताव रखा था। पार्टी से निष्कासित इन सदस्यों ने वापसी के लिए आवेदन भी दिया था। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।
वहीं अनुमान यह भी है कि जल्द ही 23 से ज्यादा और सदस्यों की जल्द घर वापसी हो सकती है। बता दें कि निष्कासित सदस्यों में से कई ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था।
read more: नवविवाहित जोड़ों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी, सहायता राशि 10 हजार से बढ़ाकर 25,000 रुपये करेगी सरकार
read more: पाकिस्तान: शरिया अदालत के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देंगे ‘ट्रांसजेंडर’ कार्यकर्ता