Weather Update : अगले 2 से 3 दिनों तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

Weather Update: कई जिलों में भारी से लेकर अति भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है जो कि अगले 2 से 3 दिनों तक जारी रहेगा।

  •  
  • Publish Date - August 10, 2022 / 11:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

भोपाल। Weather Update: तटीय ओड़ीसा के पास बने डिपरेशन के असर के चलते प्रदेश के कई जिलों में भारी से लेकर अति भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है जो कि अगले 2 से 3 दिनों तक जारी रहेगा।

यह भी पढ़ेंः  दिव्यांग मालिक को सड़क पार करवा रहा कुत्ता, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Weather Update:  मौसम केन्द्र के मुताबिक तटीय ओडीसा के पास बना डिपरेशन थोड़ा कमजोर होकर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की संभावना है जबकि मानसून ट्रफ लाइन इंदौर-मंडला-रायगढ़ से होकर उत्तरी अंडमान तक फैली है। जिसके कारण प्रदेश के कई जिलों में अत्याधिक भारी से लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ेंः  इन बच्चों को इंटर्नशिप के लिए मिलेगी राशि, किसानों को बिना ब्याज के लोन की सौगात, कैबिनेट ने कई अहम प्रस्तावों को दी मंजूरी

Weather Update:  इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अति से लेकर अत्याधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, भोपाल,जबलपुर संभाग के जिलों समेत डिंडोरी,अनूपपुर और सागर में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है

यह भी पढ़ेंः  प्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां शुरू, पार्टी के ये दिग्गज नेता होंगे शामिल

इसके अलावा शहडोल,रीवा,ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भारी बारिश के कारण मॉडरेड से लेकर हाई फ्लड की संभावना जताई गयी है।

और भी है बड़ी खबरें…