बागेश्वर धाम में शादी की तैयारियां हुई पूरी, 13 से 19 फरवरी तक होंगे सभी वैवाहिक कार्यक्रम, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Wedding preparations completed in Bageshwar Dham : 500 आवेदनों में से 121 आवेदनों को कड़ी जांच पड़ताल के बाद चुना गया
Wedding preparations completed in Bageshwar Dham: छत्तरपुर : 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर बागेश्वर धाम में आयोजित चतुर्थ विशाल 121 गरीब कन्याओ के सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है । बता दें कि इस सामूहिक विवाह में 121 वर वधु के जुड़े एक साथ सात फेरे लेंगे, बागेश्वर धाम सरकार पीठाधीश्वर पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा कन्याओं के विवाह के पूर्व वर और वधु पक्ष को वैवाहिक वस्त्र उपलब्ध कराए गए है। जिसमें दूल्हे को शेरवानी और दुल्हन को लेहंगा दिए गए है।
यह भी पढ़े : टीम इंडिया से हमेशा के लिए बाहर हो सकते हैं के एल राहुल! BCCI अधिकारी के बयान से मचा हड़कंप
शादी का सारा खर्चा बागेश्वर सरकार उठायगे
121 गरीब कन्या अपनी शादी को लेकर काफी खुश है। तो वही इस शादी को लेकर बिना पिता की दो बेटियां ने कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक पिता की तरह उनके लिए सारी व्यवस्थाएं की है और काफी सारा दान दहेज भी महाराज की तरफ से दिया जा रहा है। इन 121 चयनित जोड़ों को काफी जांच पड़ताल के बाद चयनित किया गया है। लगभग 500 आवेदनों में से 121 वधुओं के चयन के लिए उन कन्याओं को प्राथमिकता दी गई है जिनके या तो माता या पिता दोनो ही नहीं है या फिर जिनके माता या पिता नही हैं उन्हें पहली प्राथमिकता दी गई है।
यह भी पढ़े : Bhanupratappur Road Accident Update : एक हादसा और 7 जिंदगी खत्म। बुझ गए 7 परिवारों के चिराग
कन्या विवाह महोत्सव 13 से 19 फरवरी तक आयोजित होगी
Wedding preparations completed in Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम आश्रम पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर चतुर्थ विशाल कन्या विवाह महोत्सव 13 से 19 फरवरी तक आयोजित होने जा रहा है। जिसमें सभी विश्व के सनातन धर्म प्रेमी कार्यक्रम में शामिल हो और वर वधु को आशीर्वाद प्रदान करें। 13 फरवरी से 19 फरवरी तक आयोजित कार्यक्रम में रासलीला, 13 से 17 फरवरी तक मां अन्नपूर्णा महायज्ञ, 15 से 19 फरवरी तक श्री हनुमंत कथा, 18 फरवरी 2023 महाशिवरात्रि के पर्व पर कन्या विवाह सम्मेलन एवं 18 फरवरी 2023 को शाम 6:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर श्री चित्र विचित्र जी महाराज श्री वृंदावन द्वारा भजन संध्या का आयोजन आयोजित किया जा रहा है ।

Facebook



