राजधानी भोपाल को ही आतंकी अपनी शरणस्थली क्यों बनाए हुए हैं?

राजधानी भोपाल को ही आतंकी अपनी शरणस्थली क्यों बनाए हुए हैं? Why are terrorists keeping the capital Bhopal as their refuge?

  •  
  • Publish Date - March 17, 2022 / 11:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

रिपोर्ट- सत्येंद्र भदौरिया, भोपाल: terrorists keeping Bhopal राजधानी में पकड़ गए आतंकियों को लेकर अब सवाल खड़े होने लगे हैं। सवाल ये उठने लगे हैं कि आखिर राजधानी भोपाल को ही आतंकी अपनी शरणस्थली क्यों बनाए हुए हैं और ये सवाल इसलिये उठ रहे हैं कि बीते समय में भी कई आतंकी यहां से पकड़े जा चुके हैं।

Read More: होली के रंग…सियासत के संग! होली के मौके पर क्या है मध्यप्रदेश के माननीयों का प्लान?

terrorists keeping Bhopal भोपाल में जमात-ए-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश यानि JMB के पकड़े गए चारों आतंकियों के बाद राजधानी भोपाल में ही पकड़े जाने को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे हैं। जैसे राजधानी को क्या आतंकियों ने सराय समझ लिया है। एक ऐसी सराय जहां वे अपने पैर पसार सकें और फल फूल सकें। पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ में भी चौकाने वाले खुलासे ये हुए हैं कि राजधानी को आतंकी। आतंक को फैलाने के लिए ज्यादा मुफीद समझते हैं। आतंकियों ने कुबूला है कि वे यहां पर इस्लामी शिविर के जरिये मप्र में JMB की छात्र शाखा तैयार करना चाहते थे। बीते समय में पकड़े गए आतंकी भी राजधानी को सराय समझने की ओर इशारा करते हैं। जैसे 2 फरवरी 2016 को पकड़ा गया आईएस आतंकी अजहर इकबाल भी यहां जेहादी ग्रुप के गठन के मकसद से आया था। अगस्त 2010 में भोपाल टाकीज चौराहे के पास मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में लूट हुई और वारदात को लेकर सिमी के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया और अब जेएमबी के आतंकियों की गिरफ्तारी ने ये साबित कर दिया है कि आतंकी राजधानी भोपाल को एक सराय की तरह इस्तेमाल करने लगे हैं।

Read More: होली के रंग…सियासत के संग! होली के मौके पर क्या है छत्तीसगढ़ के माननीयों का प्लान?

वहीं मामले को लेकर कांग्रेस को बोलने का मौका मिल गया है। कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जरूरी कामों को छोड़कर दूसरे कार्यों में व्यस्त है। वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के सवाल खड़े करने पर पलटवार करते हुए कहा कि आतंकी कांग्रेस के शासन में पनाह लेते रहे हैं। बीजेपी के में नहीं। बीजेपी शासन में तो वारदात से पहले ही आतंकियों को धर दबोचा जाता है।

Read More: होली से पहले नक्सलियों ने बीजापुर में खेली खूनी होली, पास्टर यालम शंकर को उतारा मौत के घाट

फिलहाल आतंकियों के पकड़े जाने के बाद कई खुलासे होते जा रहे हैं। करीब 10 राज्यों से आतंकियों के कनेक्शन का खुलासा हुआ है। एक आतंकी के सहयोगी को प.बंगाल से, तो दूसरा राजधानी भोपाल से गिरफ्तार हुआ है। लेकिन एमपी सरकार आतंकियों को लेकर सख्त दिखाई दे रही है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तह तक जाने की बात कही है। उम्मीद है आने वाले दिनों में आतंकियों पर सरकार और जरूरी कदम उठाएगी, जिससे ये राजधानी तो क्या देश में कहीं भी पनप ही न सकें।

Read More: इन शहरों में फिर लगाया गया लॉकडाउन, स्कूल-कॉलेज सब कुछ बंद, यूरोप में भी हॉस्पिटल हाउसफुल