इंदौर, 20 दिसंबर (भाषा) ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक 2025’ को लेकर कांग्रेस के विरोध पर पलटवार करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि वह आज तक समझ नहीं सके हैं कि इस पार्टी को भगवान राम के नाम से चिढ़ क्यों है।
संसद से हाल में पारित यह विधेयक कांग्रेस की अगुवाई वाली पिछली सरकार में लागू महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का स्थान लेगा।
मुख्यमंत्री यादव ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं आज तक नहीं समझ पाया हूं कि कांग्रेस को रामजी के नाम से चिढ़ क्यों है? उन्हें आखिर किस बात का गुस्सा रहता है? पहले उन्होंने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण में अड़ंगे लगाए। फिर उन्होंने इस मंदिर के निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम की अनदेखी की।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है, लेकिन राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी अब तक इसके दर्शन करने नहीं गए।’’
यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष का काम केवल विरोध करना है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम सब जानते हैं कि (कांग्रेस की अगुवाई वाली पिछली सरकार में) रोजगार गारंटी योजना मूल रूप से नरेगा के नाम प्रारंभ हुई थी। चुनावी परिप्रेक्ष्य में उन्होंने (कांग्रेस) इस योजना से महात्मा गांधी का नाम जोड़ दिया।’’
भाषा हर्ष नेत्रपाल सुरभि
सुरभि