हैवानियत की हदें पार! ऑटो चालक की हवस का शिकार बनी महिला, जंगल में ले जाकर किया ‘गंदा काम’, वीडियो बनाकर दी ऐसी धमकी
Woman became victim of auto driver's lust: आरोपियों ने महिला का वीडियो बना लिया और वीडियो से ब्लैकमेल कर 23 हजार रुपए ऐंठ लिए।
Constable suspended for raping a girl on the pretext of marriage
Woman became victim of auto driver’s lust : ग्वालियर- मध्य प्रदेश में दिन बा दिन रेप की घटना बढ़ती ही जा रही है। देश में कड़े कानूनों के बावजूद रेप की वारदातें कम नहीं हो रही हैं। ये आंकड़े कानून व्यवस्था का मखौल उड़ाते हैं और महिला सुरक्षा को लेकर किए जाने वाले तमाम दावों की पोल भी खुल रहे है। बता दें कि मध्य प्रदेश के हर दूसरे दिन रेप की घटना सामने आती है। फिर चाहे वो अधेड़ उम्र की औरत हो, महिला हो या फिर बच्ची। लगातार बढ़ रहें रेप की घटना से डर का माहौल पैदा हो गया है। बात दें कि हाल ही में ग्वालियर से एक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। जहां एक ऑटो चालक ने एक महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया।
यह भी पढ़े : कर्मचारियों के वेतन में होगी सीधे 8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी, सूत्रों के हवाले आई अब तक की सबसे बड़ी जानकारी
महिला को अगवा कर जंगल में ले जाकर किया दुष्कर्म
Woman became victim of auto driver’s lust : जानकारी के अनुसार घर से सब्जी लेने के लिए निकली महिला को ऑटो चालक अपने साथी की मदद से अगवा कर पहाड़ी के जंगल में ले गया और उसके साथ ऑटो के अंदर रेप की वारदात को अंजाम दिया। दूसरा आरोपी उसकी निगरानी करता रहा। वारदात के बाद आरोपियों ने महिला का वीडियो बना लिया और वीडियो से ब्लैकमेल कर 23 हजार रुपए ऐंठ लिए।
यह भी पढ़े दिल्ली : पुलिस साहिल गहलोत को कश्मीरी गेट में अपराध स्थल पर ले गई
सब्जी लेने के लिए निकली महिला का ऑटो चालक ने किया रेप
Woman became victim of auto driver’s lust : जिसके बाद परेशान होकर पीड़िता ने इस बात की जानकारी अपने पति को दी। जिसके बाद दोनों ने थाने पहुंचकर घंटा की शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने बिना समय व्यर्थ किये इस मामले में करवाई शुरू की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घर से सब्जी लेने के लिए निकली महिला को ऑटो चालक अपने साथी की मदद से अगवा कर पहाड़ी के जंगल में ले गया और उसके साथ ऑटो के अंदर रेप की वारदात को अंजाम दिया। दूसरा आरोपी उसकी निगरानी करता रहा।
यह भी पढ़े : दिल्ली : पुलिस साहिल गहलोत को कश्मीरी गेट में अपराध स्थल पर ले गई
आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
वारदात के बाद आरोपियों ने महिला का वीडियो बना लिया और वीडियो से ब्लैकमेल कर 23 हजार रुपए ऐंठ लिए। बता दें कि पीड़ित महिला जिसकी उम्र 30 वर्ष है ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के रिजवन नगर में रहती है। फ़िलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। और इस मामले में आगे की करवाई की जा रही है।

Facebook



