Harda Accident News: ट्रेन की चपेट में आई गणेश झांकी देखने आई महिला, मौके पर हुई मौत, देखते रह गया पति

Harda Accident News: हरदा जिले के टिमरनी से गणेश झांकियों के दर्शन करने हरदा आई महिला की ट्रेन कि चपेट मे आने से मौत हो गई।

  • Reported By: Kapil Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - September 1, 2025 / 09:00 AM IST,
    Updated On - September 1, 2025 / 09:00 AM IST

Harda Accident News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • गणेश झांकियों के दर्शन करने हरदा आई महिला आई ट्रेन की चपेट में।
  • मौके पर हुई महिला की मौत।
  • पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए।

हरदा: Harda Accident News: मध्य प्रदेश के हरदा जिले के टिमरनी से बीती रात को गणेश झांकियों के दर्शन करने हरदा आई महिला की ट्रेन कि चपेट मे आने से मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुँचाया।

यह भी पढ़ें: Bijapur Suicide News: कन्या आवासीय विद्यालय में 9वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों ने की जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग 

कैसे हुआ हादसा?

Harda Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, टिमरनी से हरदा गणेश उत्सव कि झाँकियों के दर्शन के लिए आए टिमरनी निवासी अश्विनी पति नितिन वर्मा उम्र 22 वर्ष की ट्रेन कि चपटे मे आने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को टिमरनी निवासी नितिन वर्मा अपनी पत्नी के साथ हरदा में गणेश झंकियों के दर्शन करने पहुंचे थे। वापसी के दौरान गेट बंद मिला तो पति नितिन वर्मा ने बाइक खड़ी करके टॉयलेट करने गया तब तक महिला पैदल गेट पार करने लगी तभी दोनों ओर से ट्रेन आ गई जिसकी चपेट मे आने से उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Jyoti Singh: ‘विरोधियों को माफ करते हो, पर मुझे क्यों नजरअंदाज?’ सोशल मीडिया पर छलका पवन सिंह की पत्नी का दर्द, भावुक पोस्ट कर कही ये बात 

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

Harda Accident News: सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और सिटी कोतवाली पुलिस मौक़े पर पहुंची प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसी समय दोनों ओर से ट्रेनें आ जाने के कारण हादसा हुआ। घटना डाउन ट्रैक गेट नंबर 204 के पास हुई। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को जिला अस्पताल पहुँचाया जहा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।