Vidisha Viral Video | Photo Credit: IBC24
विदिशा: Vidisha Viral Video मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक महिला और कुछ युवतियां मिलकर एक युवक की पिटाई कर दी। देखते ही देखते सड़क पर भीड़ इकट्ठा हो गई और वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Vidisha Viral Video मिली जानकारी के अनुसार, मामला शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। दरअसल, विवाद स्कूटी टकराने को लेकर शुरू हुआ था। बताया जा रहा है कि युवक की स्कूटी एक महिला की स्कूटी से टकरा गई। जिसके बाद देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और महिला ने युवक पर हाथ छोड़ना शुरू कर दिया।
गुस्साई महिलाओं और युवतियों ने युवक को सबक सिखाने के लिए मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं युवक को घेरकर पिटाई कर रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराकर जांच शुरू कर दी है।