Chhindwara Viral Video: महिलाओं ने युवक की छाती पर बैठकर पिलाई पेशाब, घरों से गायब हो रहे थे बहन-बेटियों के कपड़े, वायरल हुआ वीडियो

महिलाओं ने युवक की छाती पर बैठकर पिलाई पेशाब, घरों से गायब हो रहे थे बहन-बेटियों के कपड़े, वायरल हुआ वीडियो! Chhindwara Viral Video

  •  
  • Publish Date - September 9, 2023 / 12:22 PM IST,
    Updated On - September 9, 2023 / 12:22 PM IST

This browser does not support the video element.

छिंदवाड़ा: Chhindwara Viral Video कहने को तो हम 21वीं सदी में जी रहे हैं और हम पुरानी दकियानुसी परंपराओं और मान्यताओं को छोड़कर कप्यूटर के युग में पहुंच चुके हैं। लेकिन मघ्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जादू-टोना के शक में महिलाओं ने जो कांड ​किया है उसे जानकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। महिलाओं की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Read More: Indore News: जन्माष्टमी के अवसर पर भजन संध्या के कार्यक्रम में भाजपा नेता की दबंगई, भजन गायिका शहनाज अख्तर के साथी कलाकार से की मारपीट

Chhindwara Viral Video दरअसल मामला 4 सितंबर का है, जब आदर्श गांव बारहबरियारी की कुछ महिलाओं ने गांव के ही एक युवक की छाती पर बैठकर पेशाब पिलाई है। इतना ही नहीं महिलाओं ने युवक के सिर और मुंह पर चप्पलें मारीं। जूते-चप्पलों की माला डालकर उसे गांव में घुमाया। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिसे लेकर अब बवाल मच रहा है।

मामले में आदिवासी युवक के पिता का कहना है कि बेटा 3 सितंबर को राखी के त्योहार पर ससुराल गया था। उसकी मां अपने भाई के यहां गई थी। मैं अकेला था। इसी दिन शाम को गांववाले आए। पूरा घर घेर लिया। वे बेटे के बारे में पूछने लगे। उनसे कहा कि वो घर पर नहीं है, बताओ क्या बात है? उन्होंने घर के अंदर झांककर देखा। बेटा नहीं मिला तो लौट गए।

Read More: Poonam Pandey New Sexy Video : पूनम पांडे का ये अवतार देख शर्म से लाल हो जाएंगे आप, वीडियो देख मदहोश हुए फैंस

4 सितंबर को मेरा बेटा ससुराल से लौटा तो गांव के लोगों ने उसे घेर लिया। मैंने कहा भी कि बैठकर बात कर लेते हैं। वे नहीं माने। उसके चेहरे पर कालिख पोती, पीटा और पूरे गांव में जूते-चप्पल पहनाकर घुमाया। गांव के मुखिया और मैंने बेटे को पीट रहे लोगों को बहुत मनाया, लेकिन वे नहीं माने, उसे पीटते रहे, मैं कुछ नहीं कर पाया।

युवक की बहन का कहना है कि गांव की महिलाओं और पुरुषों ने भाई के साथ पहले तो मारपीट की, इसके बाद जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया। उसे जमीन पर लेटा दिया। महिलाएं बोतल में पेशाब भरकर लाई थीं। उन्होंने भाई को पेशाब पिलाने की कोशिश की। उसने मुंह बंद कर लिया तो एक महिला उसकी छाती पर बैठ गई। चम्मच डालकर उसका मुंह खोला और बोतल फंसाकर उसे पेशाब पिलाई। वे कह रही थीं कि इसे बाथरूम पिलाना है। मुझसे देखा नहीं गया तो मैं वहां से चली गई। बाद में आरोपियों ने भाई को पुलिस के हवाले कर दिया।

Read More: Army School Vacancy 2023: आर्मी स्कूल में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, 57 साल के लोग कर सकते है आवेदन, लास्ट डेट नजदीक

युवक को पेशाब पिलाने वाली महिलाएं उसके घर के आस-पड़ोस में ही रहती हैं। गांव आदिवासी बाहुल्य है। कहार समाज के लोग भी इस गांव में रहते हैं। युवक पर ग्रामीणों को जादू-टोना करने का शक क्यों हुआ? इस बात को लेकर हमने गांववालों से बात की। वे कैमरे के सामने नहीं आए। उन्होंने बताया कि पिछले दो से तीन महीने से गांव में कपड़े चोरी हो रहे हैं। सूखने के लिए डाले जाने वाले महिलाओं और बच्चों के कपड़े चोरी जा रहे हैं। गांव के लोग चोर की ताक में थे। युवक चोरी करते हुए पकड़ा गया था।

पीड़ित युवक शादीशुदा है। उसकी दो बेटियां भी हैं। वह अपने माता – पिता के साथ रहता है। परिवार में बड़ा भाई और भाभी है, दोनों गांव में ही दूसरे घर में रहते हैं। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। परिवार के पास 6 एकड़ जमीन है। इसी पर खेती कर वे गुजर – बसर करते हैं।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक