Janpad Panchayat Result: जेल में रहकर जीता जनपद अध्यक्ष का चुनाव

जनपद पंचायत रिजल्टः जेल में रहकर जीता जनपद अध्यक्ष का चुनाव, इन जगहों पर बीजेपी का कब्जा, निर्दलीय अध्यक्ष पर राजनीतिक दलों की नजरें

Janpad Panchayat Result: जनपद पंचायत रिजल्टः जेल में रहकर जीता जनपद अध्यक्ष का चुनाव, इन जगहों पर बीजेपी का कब्जा, निर्दलीय अध्यक्ष पर राजनीतिक दलों की नजरें

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : July 27, 2022/4:15 pm IST

Janpad Panchayat Result: भोपाल/ हटा/ जबलपुर/ मुरैना। भोपाल जिले की जनपद पंचायत फंदा पर बीजेपी का कब्जा हो गया है। बीजेपी समर्थित प्रमोद राजपूत अध्‍यक्ष चुने गए। इसी के साथ एक बार फिर बीजेपी ने परचम लहराया है। पिछली बार भी बीजेपी की अध्यक्ष आरती यादव थी। विधायक रामेश्वर शर्मा के नेतृत्व में फंदा जनपद पंचायत के बीजेपी समर्थित अध्यक्ष प्रमोद राजपूत और जनपद सदस्यों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीएम हाउस में मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। जीत के बाद बीजेपी कार्यकताओं ने जमकर जश्‍न मनाया।

ये भी पढ़ें- 16 साल से कम उम्र वालों को गाड़ी चलाना पड़ेगा महंगा, पकड़े गए तो भरना पड़ेगा भारी भरकम जुर्माना

जेल में रहकर जीता चुनाव

Janpad Panchayat Result: हटा में गजब मामल सामने आया है यहां जेल में रहते हुए इंद्रपाल पटेल हटा जनपद के अध्यक्ष बनाए गए है। उनकी ये जीत में मामूली अंतर था। पटेल ने 6 वोट से अध्यक्ष का चुनाव जीता है उन्हें कुल मिलाकर 11 मत मिले थे। वहीं प्रतिद्वंद्वी शैलेश पटेल को मात्र 5 मत मिले। बीजेपी के इंद्रपाल पटेल गैसाबाद जनपद क्षेत्र से सदस्य का चुनाव जीते थे। गौरतलब है कि इंद्रपाल बहुचर्चित चौरसिया हत्याकांड में आरोपी हैं और जेल में सजा काट रहे है।

ये भी पढ़ें- ‘प्रवक्ताओं को मेरे ट्वीट को रिट्वीट करने की फुर्सत नहीं..तब मुझे सोचना पड़ेगा’, परफॉर्मेंस पर कमलनाथ ने जताई नाराजगी

निर्दलीय की हुई जीत

Janpad Panchayat Result: जबलपुर के सिहोरा जनपद का परिणाम जारी हो गया है। जिसके बाद निर्दलीय रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री जनपद अध्यक्ष बनी। बता दें कि यहां का चुनाव ड्रा हो गया था। रश्मि और छोटू मास्टर को 11-11 वोट मिले थे। जिसके बाद पर्ची निकालकर जनपद अध्यक्ष चुना गया। जीत के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों रश्मि को अपने पाले में लाने में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- कमलनाथ के एग्जाम में फेल हुई मीडिया कमेटी, रिपोर्ट कार्ड में पासिंग मार्क्स भी नहीं ला पाए पांचों उपाध्यक्ष

आमने-सामने, बीजेपी-कांग्रेस

Janpad Panchayat Result: मुरैना का जोरा जनपद चुनाव में भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने है। कड़ी टक्कर को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने धारा 144 लगाई है। इसके साथ जोरा बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा। बता दें कि यहां कांग्रेस नेता वृंदावन सिंह अपने भतीजे को अध्यक्ष बनाना चाह रहे हैं। वृंदावन के भतीजे के साथ 12 सदस्य है, तो वहीं पूर्व मंत्री एंदल सिंह कंसाना के समर्थक 13 सदस्य हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें