बर्थडे पार्टी के दौरान दो परिवारों के बीच चले चाकू-तलवार, एक युवक की मौत
बर्थडे पार्टी के दौरान दो परिवारों के बीच चले चाकू-तलवार, एक युवक की मौत! young man dies while Birthday Party Fight between Two Family
भोपाल: young man dies while Birthday Party राजधानी के अशोका गार्डन इलाके में कल देर रात हुई बर्थडे पार्टी में दो परिवारों में झगड़ा हो गया, जिसमें जमकर चाकू और तलवारें चलीं। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
Read More: अवैध कोयला भंडारण करने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई, 10 करोड़ रुपए का कोयला जब्त
young man dies while Birthday Party पुलिस ने बताया कि दोनों ही पक्ष आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं। इन पर कई मामले भी दर्ज हैं, जिस युवक की मौत हुई वो भी कई अपराधों में नामजद आरोपी रहा है। मृतक की शिनाख्त भानपुर में रहने वाले मोनू मटका उर्फ विनय शर्मा के रूप में हुई। मोनू अपने दोस्त के फोन पर मौके पर पहुंचा था। झगड़े के दौरान उसके सीने में किसी ने चाकू घोंप दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई।
मामले में पुलिस ने दो FIR दर्ज की हैं..पुलिस ने मोनू की हत्या में प्रमोद और प्रकाश को आरोपी बनाया है।

Facebook



