Narsinghpur News: पुलिस की चेकिंग देखकर गाड़ी छोड़ फरार हुआ युवक, कार की तलाशी लेने पर जो मिला

पुलिस की चेकिंग देखकर गाड़ी छोड़ फररा हुआ युवक, कार की तलाशी लेने पर जो मिला The young man ran away after seeing the police checking

  •  
  • Publish Date - April 18, 2023 / 06:59 PM IST,
    Updated On - April 18, 2023 / 07:57 PM IST

Young man smuggling ganja ran away leaving the car after seeing police checking

नरसिंहपुर। गोटेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरोदा चौराहे के पास पुलिस चेकिंग के दौरान जैसे ही एक इनोवा कार के पास पुलिस चेकिंग करने पहुंचे, तभी अचानक से ड्राइवर कार से कुदकर कर फरार हो गया। पुलिस को आशंका हुई और इनोवा कार की तलाशी लेने पर कार में से 3 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹3 लाख है।

READ MORE: पागल भेड़िए ने गांव में फैलाई दहशत, एक ही दिन में एक दर्जन से अधिक लोगों पर किया हमला 

पुलिस ने इनोवा कार को भी जप्त कर पुलिस थाने लाई है और इनोवा कार के नंबर के आधार पर कार मालिक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है और क्षेत्र में घेराबंदी की गई है। थाना प्रभारी के मुताबिक इस पूरे मामले में जांच की जा रही है कि गंजा कहां से आया और कहां सप्लाई होने जा रहा था। आरोपित के गिरफ्त में आते ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। IBC24 से पंकज गुप्ता की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें