Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के दिन करें ये उपाय, ग्रहदोष और मंगल दोष से मिलेगी मुक्ति

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के दिन करें ये उपाय, ग्रहदोष और मंगल दोष से मिलेगी मुक्ति

  •  
  • Publish Date - February 22, 2025 / 03:41 PM IST,
    Updated On - February 25, 2025 / 04:31 PM IST

Mahashivratri 2025/ Image Credit: IBC24 File

Mahashivratri 2025: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का बहुत ही खास महत्व है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इसे उनके विवाह की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा और अभिषेक करना शुभ फलदायी माना जाता हैं। कहा जाता है कि, इस दिन व्रत रखने और भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने से कुंवारी कन्याओं को मनचाहा और सुयोग्य जीवनसाथी मिलने का आशीर्वाद मिलता है। ऐसे में अगर महाशिवरात्रि के दिन कुछ उपाय किए जाए तो ग्रहदोष और मंगल दोष से मुक्ति मिल सकती है।

Read More: Global Investors Summit 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए तैयार इंदौर.. शहर बन सकता है उद्योगपतियों की पहली पसंद, देखें ये रिपोर्ट

करें भगवान शिव का अभिषेक – गंगाजल में लाल चंदन, गुड़ और लाल फूल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।

करें मंगल मंत्र का जाप – ‘ॐ अंगारकाय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें या ‘ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः’ का जाप करें।

करें हनुमान जी की पूजा – मंगल देवता हनुमान जी से जुड़े हैं, इसलिए शिवरात्रि पर हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाएं।

करें लाल वस्त्र और दान – इस दिन किसी जरूरतमंद को लाल वस्त्र, मसूर की दाल, तांबा या गुड़ का दान करें।

करें कोरल (मूंगा) धारण – ज्योतिषीय परामर्श के अनुसार सोने या तांबे में जड़ा मूंगा (कोरल) धारण करने से मंगल दोष के प्रभाव को कम किया जा सकता है।