Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ से रेलवे भी मालामाल.. इस डिवीजन को 159 करोड़ रुपये की इनकम, 5 करोड़ यात्रियों ने किया सफर

पूर्व में हर विभाग का दायरा सीमित रहता था, लेकिन इस बार सभी ने बढ़ चढ़कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। त्रिपाठी ने कहा कि मेले के दौरान जहां हवाई यात्रा, नाव की यात्रा और बस-टैक्सी से यात्रा में श्रद्धालुओं ने ऊंचे किराये का भुगतान किया, वहीं रेल यात्रा का किराया पूरी तरह से स्थिर रहा।

  •  
  • Publish Date - March 12, 2025 / 10:04 PM IST,
    Updated On - March 12, 2025 / 10:27 PM IST

Indian Railways' earnings from Maha Kumbh 2025 || Image0- Swarajya

NCR earns Rs 159 crore revenue in Mahakumbh-2025: प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने महाकुंभ 2025 के दौरान करीब पांच करोड़ यात्रियों को रेल सेवाएं प्रदान कर 159 करोड़ रुपये की आय अर्जित की। पिछले कुंभ (2019) में यात्रियों से एनसीआर को महज 29 करोड़ रुपये की आय हुई थी।

Read More: Jume ki Namaz on Holi: होली के चलते बदला गया जुमे की नमाज का समय, अब सभी शहरों में इस वक्त पढ़ी जाएगी नमाज, वक्फ बोर्ड का निर्देश

यहां संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्यिक प्रबंधक (डीसीएम) हिमांशु शुक्ला ने बताया कि महाकुंभ 2025 के दौरान रेलवे का सबसे अधिक जोर यात्रियों को सकुशल उनके गंतव्यों तक पहुंचाने पर था। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि महाकुंभ के दौरान करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं को सकुशल पहुंचाने के लिए जिस मॉडल का उपयोग किया गया, अब उसे आगामी 15 मार्च को राजस्थान के सीकर में होने जा रहे खाटू श्याम मेले में दोहराया जाएगा।

Read Also: Vishnu ka Sushasan: साय सरकार ने रखा अन्नदाताओं का ध्यान, कृषक जीवन ज्योति योजना से दूर हुई सिंचाई की चिंता, खिले किसानों के चेहरे 

NCR earns Rs 159 crore revenue in Mahakumbh-2025: उन्होंने बताया कि पहली बार केंद्र के साथ ही राज्य सरकार के सभी विभागों ने बेहतर समन्वय स्थापित कर महाकुंभ मेले को संपन्न कराया। पूर्व में हर विभाग का दायरा सीमित रहता था, लेकिन इस बार सभी ने बढ़ चढ़कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। त्रिपाठी ने कहा कि मेले के दौरान जहां हवाई यात्रा, नाव की यात्रा और बस-टैक्सी से यात्रा में श्रद्धालुओं ने ऊंचे किराये का भुगतान किया, वहीं रेल यात्रा का किराया पूरी तरह से स्थिर रहा।