Maha Kumbh area is empty, where is the crowd?

Mahakumbh 2025: स्टेशन, ट्रेन और शहर में नहीं है पैर रखने की जगह, फिर भी खाली पड़ा है कुंभ स्न्नान का इलाका, आखिर भीड़ है कहां?

Mahakumbh 2025; लोगों का हुजूम महाकुंभ की ओर है। रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेन में पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है।

Edited By :   |  

Reported By: Rajesh Raj

Modified Date: February 18, 2025 / 07:20 PM IST
,
Published Date: February 18, 2025 7:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • माघ पूर्णिमा के स्नान के साथ माना जा रहा था कि इस बार का महाकुंभ पूरा हो गया।
  • भीड़ धीरे-धीरे खत्म होने लगेगी, लेकिन हो उल्टा रहा है।
  • लोगों का हुजूम महाकुंभ की ओर है।

प्रयागराज: Mahakumbh 2025: माघ पूर्णिमा के स्नान के साथ माना जा रहा था कि इस बार का महाकुंभ पूरा हो गया। भीड़ धीरे-धीरे खत्म होने लगेगी, लेकिन हो उल्टा रहा है। लोगों का हुजूम महाकुंभ की ओर है। रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेन में पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है। भीड़ से हलकान प्रशासन प्रयागराज पहुंचने वाली ट्रेनों को रद्द कर रहा है। प्रयागराज शहर अभूतपूर्व भीड़ और जाम से परेशान है, लेकिन भक्तों की इस भारी भीड़ के बीच घाट पूरी तरह से खाली है। शिविर से लेकर महाकुंभ का मेला क्षेत्र इलाका दूर-दूर तक वीरान नजर आ रहा है, तो आखिर भक्तों की भीड़ है कहां। महाकुंभ मेले से कुछ ऐसा नजारा सामने आया है, जो काफी ज्यादा रोचक है।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में CEGIS और TRI के बीच MOU.. प्रशासनिक पारदर्शिता, वित्तीय अनुशासन और नीति-निर्माण में होगा क्रांतिकारी सुधार

Mahakumbh 2025:  दरअसल सोशल मीडिया ने महाकुंभ की धारणा ही बदल दी। पहले लोग आते थे तो कहीं भी स्नान कर ले, यह प्राथमिकता होती थी, लेकिन अब लोग सिर्फ संगम नोज यानी त्रिवेणी में स्नान करना चाह रहे हैं। सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी से लेकर देश, दुनिया के प्रभावशाली लोगों ने जहां डुबकी लगाई, अब लोग वहां नहाना चाह रहे हैं। आलम यह है कि लोग खाली घाट पर पहुंच रहे हैं, लेकिन वहां नहा नहीं रहे हैं। 8 से 10 किलोमीटर पैदल चलकर वह संगम नोज जा रहे हैं।

 
Flowers