मुंबई, 17 नवंबर (भाषा) पुलिस ने इस वर्ष जनवरी से अब तक मुंबई में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ 401 आपराधिक मामले दर्ज किए हैं और उनमें से 1,001 को निर्वासित किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वीजा उल्लंघन की पुष्टि और सबूत इकट्ठा करने के बाद पुलिस ने विभिन्न इलाकों से संदिग्धों को हिरासत में लिया।
अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद इन लोगों को पुणे ले जाया गया और फिर भारतीय वायुसेना के विशेष विमानों से बांग्लादेश सीमा पर ले जाकर सुरक्षाबलों को सौंप दिया गया।
जब्त दस्तावेजों की जांच से पता चला कि कई बांग्लादेशी प्रवासियों ने आधार कार्ड सहित फर्जी भारतीय दस्तावेज तैयार कर लिए थे।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल