मुंबई: Monsoon news maharashtra: महाराष्ट्र में हो रही मूशलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कई नदिंया उफान पर है। वहीं कई नंदिया खतरे के उपर बह रही है। यहां के जिला प्रशासन ने नीचले बस्तियों को खाली करने का आदेश दिया है। बारिश भारी से आई बाढ़ से कम से कम 130 गांव प्रभावित हुए हैं और 200 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। हालंकि अबतक कोई हताहत की खबर नहीं है।
Read More: राष्ट्रपति का बड़ा कदम, पांच राजदूतों को किया बर्खास्त
rain in maharashtra: बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते गढ़चिरौली के 128 गांवों से संपर्क टूट गया है।बीच सड़क पर इस कदर पानी भर गया है, जैसे कोई नदी हो। जिला प्रशासन की ओर से लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है। विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक गढ़चिरौली के अलावा मराठवाड़ा के हिंगोली और नांदेड़ जिले में भारी बारिश हुई है।
Read More: खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 30 घायल, मची चीख पुकार
rain in maharashtra: विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, कोंकण क्षेत्र के परशुराम घाट के नजदीक चिपुलन शहर के पास मुंबई-गोवा राजमार्ग को भूस्खलन की आशंका की वजह से यहां परिवहन की आवाजाही बंद कर दी गई है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।