महाराष्ट्र के पालघर में बच्ची से बलात्कार और हत्या के आरोप में 18 साल से फरार व्यक्ति गिरफ्तार
महाराष्ट्र के पालघर में बच्ची से बलात्कार और हत्या के आरोप में 18 साल से फरार व्यक्ति गिरफ्तार
पालघर (महाराष्ट्र), 13 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में 18 वर्ष पहले पांच वर्षीय एक बच्ची के साथ कथित बलात्कार और उसकी निर्मम हत्या करने के मामले में उत्तर प्रदेश (यूपी) से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मीरा भायंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल ने बताया कि यह अपराध मानिकपुर पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ था।
उन्होंने बताया कि नंदलाल उर्फ नंदू रामदास विश्वकर्मा (40 वर्ष) को 10 दिसंबर को यूपी के सिद्धार्थ नगर जिले में उसके गांव खरदौरी से पकड़ा गया था।
विश्वकर्मा पर आरोप है कि 31 मार्च, 2007 की रात 11 बजे से अगले दिन सुबह आठ बजे के बीच वह लड़की को चॉकलेट का लालच देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया, उसके साथ बलात्कार और मारपीट की और बाद में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
वरिष्ठ निरीक्षक अविराज कुरहाडे ने बताया, ‘घटना के बाद वह नेपाल भाग गया और वहां लंबे समय तक रहा। वह हाल ही में उत्तर प्रदेश लौटा और एक ईंट भट्ठे में मजदूर के रूप में काम कर रहा था।’
स्थानीय पुलिस थाने के साथ समानांतर जांच कर रही वसई की अपराध पहचान प्रकोष्ठ-2 को कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि वह अपने पैतृक गांव में छिपा हुआ है।
निरीक्षक ने बताया कि एक टीम को खरदौरी भेजा गया और विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा
राखी दिलीप
दिलीप

Facebook



