आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 246 नए मामले, चार लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 246 नए मामले, चार लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 8, 2021 / 05:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

अमरावती, आठ नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 246 नए मामले सामने आए और चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, 334 मरीज संक्रमण मुक्त हुए।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि नए मामलों के सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,68,487 हो गई। बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में 3,366 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 20,50,720 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 14,401 मरीजों की मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे में पूर्वी गोदावरी जिले से सबसे ज्यादा 80 मामले सामने आए हैं। गुंटूर, कृष्णा, कुर्नूल और विशाखापत्तनम में एक-एक मरीजों की मौत हो गई।

भाषा स्नेहा दिलीप

दिलीप