आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस के 4,293 मामले

आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस के 4,293 मामले

  •  
  • Publish Date - July 28, 2021 / 05:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

अमरावती, 28 जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश में 27 जुलाई तक ब्लैक फंगस के कुल मामले बढ़कर 4,293 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 400 हो गयी।

सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में राज्य में म्यूकरमाइकोसिस के 195 नए मामले आए और 15 लोगों की मौत हुई जबकि 245 मरीज स्वस्थ हुए। राज्य में ब्लैक फंगस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 788 है, जो पिछले हफ्ते के 853 मरीजों से कम है।

आंकड़ों के अनुसार, अभी तक फंगस से संक्रमित मरीजों पर 1,957 सर्जरी की गयी है।

अनंतपुरम जिले में एक हफ्ते में 26 मरीजों की मौत हुई और चित्तूर में 20 जबकि गुंटूर, प्रकासम, एसपीएस नेल्लोर और विजयनगरम में किसी की मौत नहीं हुई।

राज्य में म्यूकरमाइकोसिस से अब तक 85 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें सबसे अधिक मौत चित्तूर में हुई जबकि एसपीएस नेल्लोर और विजयनगरम में बस एक-एक मरीज की मौत हुई।

आंकड़ों के अनुसार, विजयनगरम और पश्चिम गोदावरी जिलों में एक हफ्ते में ब्लैक फंगस का कोई नया मामला नहीं आया।

भाषा गोला दिलीप

दिलीप