Ganesh visarjan 2023
Ganesh Visarjan Update : मुंबई। गणपति उत्सव के पांचवें दिन शनिवार को मुंबई में समुद्र तटों और कृत्रिम तालाबों में कम से कम 8,198 मूर्तियों का विसर्जन किया गया। यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने कहा कि 61 ‘सार्वजनिक’ गणेश, 7,398 घरेलू मूर्तियां और गौरी की 739 मूर्तियों को समुद्र तटों और नगर निकाय द्वारा बनाये गए कृत्रिम तालाबों में शाम 6 बजे तक विसर्जित कर दिया गया और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
Ganesh Visarjan Update : उन्होंने कहा कि महानगर के विभिन्न हिस्सों में बनाये गए कृत्रिम तालाबों में 3,448 मूर्तियां विसर्जित की गईं। पुलिस के अनुसार, दस दिवसीय उत्सव के पांचवें दिन महानगर में 402 ‘सार्वजनिक’ गणेश, 26,870 घरेलू मूर्तियां और 5,694 गौरी मूर्तियां विसर्जित की जानी थीं।
उन्होंने बताया कि स्थिति को ध्यान में रखते हुए 2,094 पुलिस अधिकारियों, 11,083 कांस्टेबल, राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की 32 प्लाटून, त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), त्वरित कार्रवाई बल और होम गार्ड तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि गिरगांव, दादर, जुहू, मार्वे और अक्सा समुद्र तटों और 73 जलाशयों में बड़ी संख्या में मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है, जबकि विसर्जन के लिए 191 कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं।