पुणे, 13 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने शनिवार को कहा कि इंडिगो की लगभग 90 प्रतिशत उड़ानों का परिचालन सामान्य हो गया है।
मोहोल ने पुणे में संवाददाताओं से वार्ता में यह बात कही। यहां उन्होंने फर्ग्यूसन कॉलेज में पुणे पुस्तक महोत्सव के उद्घाटन में शिरकत की।
हाल ही में इंडिगो में उत्पन्न संकट के बारे में पूछे जाने पर मोहोल ने कहा, “देश में हवाई सेवाएं धीरे-धीरे फिर से सामान्य हो रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने निर्देश जारी किए हैं और इंडिगो से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उनकी लगभग 90 प्रतिशत उड़ान सेवाएं सामान्य स्थिति में लौट आई हैं।”
इंडिगो ने उड़ान सुरक्षा संबंधी नियमों पर अमल में विफल रहने के बाद देशभर में हजारों उड़ानें रद्द कर दी थीं। सबसे ज्यादा उड़ाने पांच दिसंबर को रद्द की गईं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले में जिम्मेदारी तय करने के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की जाएगी।
उन्होंने कहा, “यात्रियों को नुकसान उठाना पड़ा है और मंत्रालय इस पर तत्काल कार्रवाई कर रहा है।”
पुणे पुस्तक महोत्सव के बारे में पूछे जाने पर मोहोल ने कहा कि इस आयोजन से पुणे की सांस्कृतिक प्रतिष्ठा को मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि पठन-पाठन की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
भाषा
राखी पवनेश
पवनेश