Bus Caught Fire in Pune: मजदूरों को ले जा रही बस में लगी भीषण आग, चपेट में आने से चार लोगों की मौत, 8 झुलसे
Bus Caught Fire in Pune: मजदूरों को ले जा रही बस में लगी भीषण आग, चपेट में आने से चार लोगों की मौत, 8 झुलसे
Bus Caught Fire in Pune | Photo Credit: IBC24
- पुणे के हिंजवड़ी फेज वन में ट्रैवेल मिनी बस में लगी आग में चार की मौत और आठ घायल हुए।
- बस का इंजन अचानक आग पकड़ने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
- फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई और पुलिस घटना की जांच कर रही है।
पुणे: Bus Caught Fire in Pune महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक ट्रैवेल मिनी बस में अचानक आग लग गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ लोग झुलस गए। जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया।
Bus Caught Fire in Pune मिली जानकारी के अनुसार, घटना हिंजवड़ी फेज वन इलाके की है। दरअसल, आज सुबह व्योमा ग्राफिक्स कंपनी की बस 12 कर्मचारी को लेकर जा रही थी। इसी दौरान हिंजेवाड़ी फेज वन इलाके के पास बस के इंजन में अचानक आग लग गई। इसकी भनक लगते ही बस का ड्राइवर और स्टाफ तुरंत आगे के दरवाजे से नीचे उतर गया।
पीछे का दरवाजा नहीं खुलने के कारण चार कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिक मौके पर पहुंचे और किसी तरह बाकी यात्रियों को बस से बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड के जवान भी मौके पर पहुंचे और बस में लगी आग को बुझाया। हिंजवड़ी पुलिस स्टेशन की टीम इस मामले की छानबीन कर रही है।

Facebook



