Bus Caught Fire in Pune: मजदूरों को ले जा रही बस में लगी भीषण आग, चपेट में आने से चार लोगों की मौत, 8 झुलसे

Bus Caught Fire in Pune: मजदूरों को ले जा रही बस में लगी भीषण आग, चपेट में आने से चार लोगों की मौत, 8 झुलसे

Bus Caught Fire in Pune: मजदूरों को ले जा रही बस में लगी भीषण आग, चपेट में आने से चार लोगों की मौत, 8 झुलसे

Bus Caught Fire in Pune | Photo Credit: IBC24

Modified Date: March 19, 2025 / 02:30 pm IST
Published Date: March 19, 2025 2:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पुणे के हिंजवड़ी फेज वन में ट्रैवेल मिनी बस में लगी आग में चार की मौत और आठ घायल हुए।
  • बस का इंजन अचानक आग पकड़ने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
  • फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई और पुलिस घटना की जांच कर रही है।

पुणे: Bus Caught Fire in Pune महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक ट्रैवेल मिनी बस में अचानक आग लग गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ लोग झुलस गए। जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया।

Read More: Sunita Williams: अंतरिक्ष के लौटते टूट गया था सुनीता के यान से संपर्क, 10 मिनट तक चलती रही जद्दोजहद, थम गई थी नासा के वैज्ञानिकों की सांसें 

Bus Caught Fire in Pune मिली जानकारी के अनुसार, घटना हिंजवड़ी फेज वन इलाके की है। दरअसल, आज सुबह व्योमा ग्राफिक्स कंपनी की बस 12 कर्मचारी को लेकर जा रही थी। इसी दौरान हिंजेवाड़ी फेज वन इलाके के पास बस के इंजन में अचानक आग लग गई। इसकी भनक लगते ही बस का ड्राइवर और स्टाफ तुरंत आगे के दरवाजे से नीचे उतर गया।

 ⁠

Read More: Krishna Janmabhoomi Case: श्री कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामले में आज होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष ने जताई ये उम्मीद 

पीछे का दरवाजा नहीं खुलने के कारण चार कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिक मौके पर पहुंचे और किसी तरह बाकी यात्रियों को बस से बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड के जवान भी मौके पर पहुंचे और बस में लगी आग को बुझाया। हिंजवड़ी पुलिस स्टेशन की टीम इस मामले की छानबीन कर रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।