मुंबई के लोअर परेल इलाके में औद्योगिक संपदा में लगी आग पर काबू पाया गया, कोई हताहत नहीं
मुंबई के लोअर परेल इलाके में औद्योगिक संपदा में लगी आग पर काबू पाया गया, कोई हताहत नहीं
मुंबई, पांच दिसंबर (भाषा) मुंबई के लोअर परेल इलाके में ‘कोहिनूर इंडस्ट्रियल एस्टेट’ की एक इमारत में शुक्रवार को आग लग गई। स्थानीय निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित कार्यालय में लगी आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि सेनापति बापट मार्ग पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में हुई इस घटना की सूचना शाम चार बजकर 17 मिनट पर अग्निशमन विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियां और अन्य अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर भेजे गए।
उन्होंने कहा, ‘‘शाम पांच बजकर 26 मिनट पर आग बुझा दी गई। पुलिस, बेस्ट (बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन), 108 एम्बुलेंस सेवा और बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगर पालिका) वार्ड स्टाफ जैसी अन्य एजेंसियों को मौके पर बुलाया गया।’’
भाषा
शुभम खारी
खारी

Facebook



