NEET Scam: ‘AAP’ ने नीट में हुई धांधली के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, बताया ‘राष्ट्रीय अपमान’
AAP protest against NEET scam: 'आप' ने नीट में हुई धांधली के खिलाफ किया प्रदर्शन, बताया ‘राष्ट्रीय अपमान’
AAP protest against NEET scam
AAP protest against NEET scam: मुंबई। आम आदमी पार्टी (आप) की मुंबई इकाई ने बुधवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में कथित घोटाले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और इसे ‘राष्ट्रीय अपमान’ बताते हुए नए सिरे से परीक्षा कराने की मांग की। पार्टी ने कहा कि दादर में आयोजित विरोध प्रदर्शन नीट परीक्षा में कथित अनियमितताओं के खिलाफ पार्टी के राष्ट्रव्यापी आंदोलन का हिस्सा था। आप की मुंबई इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष रूबेन मस्कारेन्हास ने आरोप लगाया कि नीट घोटाला केवल 24 लाख मेडिकल उम्मीदवारों के भविष्य के साथ ही नहीं, बल्कि पूरे युवा भारत के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
आप की मुंबई इकाई के कार्यकारी सदस्य पॉल राफेल ने कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि नीट परीक्षा रद्द कर नई परीक्षा आयोजित की जाए। अनियमितताओं की स्वतंत्र जांच अदालत की निगरानी में होनी चाहिए और इसमें शामिल, खासकर भाजपा से जुड़े लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।’’ पार्टी की मुंबई इकाई के उपाध्यक्ष संदीप कटके ने कहा, ‘‘नीट घोटाला राष्ट्रीय कलंक है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को शीघ्र त्यागपत्र दे देना चाहिए।’’
पांच मई को 4750 केंद्रों में नीट परीक्षा आयोजित की गई थी और इसमें करीब 24 लाख प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। 14 जून को परिणाम घोषित होने की उम्मीद थी, लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पहले ही पूरा हो जाने के कारण चार जून को परिणाम घोषित कर दिया।
बिहार जैसे राज्यों में प्रश्नपत्र लीक होने और इस प्रतिष्ठित परीक्षा में अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। आरोपों के चलते कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए और उच्च न्यायालयों एवं उच्चतम न्यायालय में याचिकाएं दायर की गईं। कथित अनियमितताओं की जांच की मांग को लेकर 10 जून को दिल्ली में बड़ी संख्या में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया।
AAP protest against NEET scam: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के इतिहास में अभूतपूर्व रूप से 67 छात्रों ने 720 अंक प्राप्त किए हैं, जिसमें हरियाणा के फरीदाबाद के एक केंद्र के छह छात्र भी शामिल हैं। इससे अनियमितताओं का संदेह पैदा होता है। आरोप है कि कृपांक की वजह से 67 छात्रों ने शीर्ष रैंक साझा किया है। नीट-यूजी परीक्षा देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनटीए द्वारा आयोजित की जाती है।

Facebook



