ठाणे, नौ नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में ऐतिहासिक दुर्गाडी किले पर मालिकाना हक का दावा करने के लिए कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एमएफसी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान सुयश शिर्के के रूप में की गई है।
निरीक्षक प्रदीप पाटिल ने कहा, ”शिर्के को बुधवार को नवी मुंबई में पकड़ा गया था। उसने किले पर मालिकाना दावा करने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाए थे। हमने उसके पास से फर्जी मोहर और दस्तावेज जब्त किए हैं।”
अधिकारी ने बताया कि शिर्के को एक सप्ताह के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
भाषा अभिषेक सुरेश
सुरेश