दिग्गज अभिनेता हुआ हादसे का शिकार, पत्नी की हालत गंभीर, दोनों अस्पताल में भर्ती
Actor Hemant Birje and his wife injured in road accident, पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब आठ बजे उर्से टोल प्लाजा के पास हुई।
Hemant Birje and his wife accident news ; पुणे, (भाषा) अभिनेता हेमंत बिर्जे की कार मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार रात सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई जिससे वह और उनकी पत्नी घायल हो गईं। यह जानकारी पुलिस ने दी।
JOIN GROUP>हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब आठ बजे उर्से टोल प्लाजा के पास हुई।
यह भी पढ़ें: मेला दिखाने का झांसा देकर 8 साल के मासूम का धर्मांतरण, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
शिरगांव पुलिस चौकी के निरीक्षक सत्यवान माने ने बताया कि इस दुर्घटना में बिर्जे दंपति को मामूली चोटें आयी हैं, जबकि उनकी बेटी को कोई चोट नहीं आयी है। उन्होंने कहा,‘‘ बिर्जे और उनकी पत्नी का निकट के पावना स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा है।’’
यह भी पढ़ें: ‘बच के रहना, यहां खतरा है’.. इस अस्पताल की बिल्डिंग हुई जर्जर, प्रबंधन ने दीवारों पर लिखी चेतावनी

Facebook



