Actress Sandhya Shantaram Passes Away: फिल्म जगत को बड़ा झटका, दिग्गज अभिनेत्री का निधन, पिछले कई सालों से चल रही थी बीमार

Actress Sandhya Shantaram Passes Away: फिल्म जगत को बड़ा झटका, दिग्गज अभिनेत्री का निधन, पिछले कई सालों से चल रही थी बीमार

  •  
  • Publish Date - October 4, 2025 / 10:02 PM IST,
    Updated On - October 4, 2025 / 10:08 PM IST

Actress Sandhya Shantaram Passes Away | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • दिग्गज अभिनेत्री संध्या शांताराम का 94 वर्ष की उम्र में निधन
  • राजकमल स्टूडियो में निधन, शिवाजी पार्क पर हुआ अंतिम संस्कार
  • ‘नवरंग’, ‘पिंजरा’, ‘दो आंखें बारह हाथ’ जैसी फिल्मों से बनाई खास पहचान

मुंबई: Actress Sandhya Shantaram Passes Away महान फिल्मकार वी शांताराम की पत्नी एवं दिग्गज अभिनेत्री संध्या शांताराम का निधन हो गया है। वह 94 वर्ष की थीं और वृद्धावस्था के कारण होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से पीड़ित थीं। उनके परिवार ने शनिवार को यह जानकारी दी। संध्या लोकप्रिय फिल्मकार की तीसरी पत्नी थीं। संध्या ने ‘दो आंखें बारह हाथ’ (1957), ‘नवरंग’ (1959), ‘झनक झनक पायल बाजे’ (1955), और ‘पिंजरा’ (1972) जैसी फिल्मों में अहम भूमिका के जरिये अपनी विशेष पहचान बनाई।

Actress Sandhya Shantaram Passes Away वी. शांताराम की दूसरी पत्नी जयश्री के बेटे किरण शांताराम ने बताया कि दिग्गज अभिनेत्री ने शुक्रवार रात अंतिम सांस ली। किरण शांताराम ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ कल रात 10 बजे राजकमल स्टूडियो में उनका निधन हो गया, जहां वह रह रही थीं। वह पिछले चार-पांच वर्षों से बीमार थीं और हाल ही में उन्हें बुखार और खांसी की शिकायत थी। ’’ उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह शिवाजी पार्क श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

संध्या शांताराम 1950 और 60 के दशक की एक लोकप्रिय अभिनेत्री थी। उन्होंने प्रमुख रूप से हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को अभिनेत्री संध्या शांताराम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से फिल्म जगत को बड़ी क्षति हुई है। फडणवीस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ दिग्गज अभिनेत्री संध्या शांताराम के निधन की खबर बेहद दुखद है। पिंजरा और नवरंग जैसी कई मराठी फिल्मों में उनकी भूमिकाएं बेहद लोकप्रिय रहीं। उन्होंने हिंदी फिल्म जगत में भी अपनी पहचान बनाई।’’

राज्य के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार ने शनिवार को दिग्गज अभिनेत्री संध्या शांताराम के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए इसे भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति बताया। शेलार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि फिल्म “पिंजरा” में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री के निधन की खबर बेहद दुखद है।

संध्या शांताराम कौन थीं?

संध्या शांताराम प्रसिद्ध फिल्मकार वी. शांताराम की पत्नी और 1950-60 के दशक की मशहूर अभिनेत्री थीं। उन्होंने कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया।

संध्या शांताराम की प्रसिद्ध फिल्में कौन-सी हैं?

उनकी प्रमुख फिल्में हैं ‘दो आंखें बारह हाथ’, ‘नवरंग’, ‘झनक झनक पायल बाजे’, और ‘पिंजरा’

उनका निधन कब और कहां हुआ?

संध्या शांताराम का निधन शुक्रवार रात (3 अक्टूबर 2025) को राजकमल स्टूडियो, मुंबई में हुआ।