बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस कोरोना से संक्रमित, सोशल मीडिया में कही ये बात
Actress Shefali Shah tests positive for coronavirus : वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं और उन्होंने स्वयं को पृथक कर लिया है।
मुंबई। Actress Shefali Shah tests positive for coronavirus : : अभिनेत्री शेफाली शाह ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं और उन्होंने स्वयं को पृथक कर लिया है।
शाह को हाल में भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न (आईएफएफएम)-2022 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्हें यह पुरस्कार प्राइम वीडियो मूवी ‘जलसा’ के लिए दिया गया। शाह ने बताया कि वह घर पर पृथक-वास में हैं।
यह भी पढ़ेंः बारिश ने खोली दावों की पोल, राजधानी में गड्ढों में सड़क, रोजाना होते हैं हादसे
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने तत्काल स्वयं को पृथक कर लिया है और घर पर पृथक-वास में हूं। मैं अपने डॉक्टर की सलाह पर सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं।’’
शाह (49) ने अपने संपर्क में आए लोगों से भी तत्काल कोविड-19 जांच कराने का अनुरोध किया है। वह 26 अगस्त से शुरू हो रही नेटफ्लिक्स सीरिज ‘दिल्ली क्राइम’ में फिर से नजर आएंगी।

Facebook



