बम की अफवाह के कारण मुंबई से लौटा एअर इंडिया का विमान न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुआ

बम की अफवाह के कारण मुंबई से लौटा एअर इंडिया का विमान न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुआ

  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 01:25 PM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 01:25 PM IST

मुंबई, 11 मार्च (भाषा) बम की धमकी के बाद मुंबई वापस लौटी ‘एअर इंडिया’ की उड़ान मंगलवार सुबह अपने गंतव्य न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

‘एअर इंडिया’ के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान ने सभी 303 यात्रियों और एफडीटीएल (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन) के कारण चालक दल के नए सदस्यों के साथ उड़ान भरी।

प्रवक्ता ने बताया कि नौ मार्च को जॉन एफ. केनेडी (जेएफके) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जाने वाली ‘एअर इंडिया’ की उड़ान को बम की धमकी के कारण वापस मुंबई भेज दिया गया था। विमान मंगलवार सुबह पांच बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुआ।

इससे पहले, अधिकारियों ने बताया था कि विमान लगभग नौ घंटे तक हवा में रहने के बाद सोमवार सुबह मुंबई लौटा। एक यात्री ने विमान के शौचालय के अंदर ‘उड़ान में बम है’ संदेश वाला एक पत्र देखा था और चालक दल को सतर्क किया था, जिसके बाद विमान को मुंबई भेजा गया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने ‘बोइंग 777-300 ईआर’ विमान की गहन जांच की लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और इसके परिचालन का समय पुनर्निर्धारित कर मंगलवार सुबह पांच बजे रवाना किया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सोमवार शाम को इस घटना के सिलसिले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

अधिकारी के अनुसार, विमान सोमवार सुबह करीब छह बजे मध्य एशिया में अजरबैजान के ऊपर से उड़ान भर रहा था तभी धमकी भरा संदेश मिला।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब अजरबैजान हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में विमान के उतरने का प्रयास असफल रहा तो विमान के कप्तान ने वापसी की व्यवस्था करने के लिए मुंबई हवाई अड्डे के अधिकारियों से संपर्क किया।

विमानन कंपनी ने पहले कहा था कि उड़ान का समय पुनर्निर्धारित करने तक सभी यात्रियों को होटल में ठहरने, भोजन और अन्य सहायता की पेशकश की गई है।

पिछले माह न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली अमेरिका की विमानन कंपनी की एक उड़ान को संदिग्ध बम की धमकी के कारण मार्ग परिवर्तित कर रोम भेजा गया था।

नागर विमानन मंत्रालय द्वारा सोमवार को राज्यसभा को उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, इस साल विभिन्न विमानन कंपनी की कम से कम 15 उड़ानों को फर्जी बम की धमकी मिली, जिससे 2020 से अब तक ऐसी धमकियों की संख्या 833 हो गई है।

भाषा सुरभि खारी

खारी