अजित पवार और प्रकाश आंबेडकर ने कोरेगांव भीमा युद्ध स्मारक पर दी श्रद्धांजलि

अजित पवार और प्रकाश आंबेडकर ने कोरेगांव भीमा युद्ध स्मारक पर दी श्रद्धांजलि

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 11:48 AM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 11:48 AM IST

पुणे, एक जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, वंचित बहुजन आघाडी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर और कई अन्य नेताओं ने कोरेगांव भीमा की लड़ाई के 208 वर्ष होने पर बृहस्पतिवार को ‘जय स्तंभ’ पर श्रद्धांजलि दी।

ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और पेशवा गुट के बीच 1818 में हुई इस लड़ाई की याद में हर साल एक जनवरी को लाखों लोग यहां ‘जय स्तंभ’ पर एकत्र होते हैं।

पवार और आंबेडकर ने विजय स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित की।

पुणे-अहमदनगर रोड पर पेरने गांव के पास स्थित इस स्मारक के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

पवार ने आयोजन स्थल पर लोगों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों की सराहना की।

एक जनवरी, 2018 को कोरेगांव भीमा की लड़ाई के 200 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान गांव और उसके आसपास के इलाकों में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे।

भाषा सुमित शोभना

शोभना