अजीत पवार ने शरद पवार के रिटायरमेंट को लेकर कहा- ‘हमें अपना आशीर्वाद दें और हम प्रार्थना करेंगे कि आपकी उम्र लंबी हो’
Ajit Pawar said about Sharad Pawar's retirement: महाराष्ट्र की सियासत में बुधवार का दिन शरद पवार और अजित पवार के लिए बेहद अहम था।
We have Support of 225 MLAs Said Ajit Pawar
Ajit Pawar said about Sharad Pawar’s retirement : मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में बुधवार का दिन शरद पवार और अजित पवार के लिए बेहद अहम था। हर कोई यह दावा कर रहा था कि उनके पास सबसे ज्यादा विधायक हैं। दोनों तरफ से शक्तिप्रदर्शन के एक बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में पहुंचे विधायकों के आंकड़े को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अजित पवार ने शरद पवार को राजनीति की बिसात पर फिलहाल परास्त कर दिया है।
read more : 6 दिनों में 50 करोड़ भी नही कमा पाई सत्य प्रेम की कथा, जानिए फिल्म का बजट और सबकुछ…
Ajit Pawar said about Sharad Pawar’s retirement : अजित पवार ने कहा कि 2 मई को शरद पवार ने इस्तीफा दे दिया और यह तय हुआ था कि सुप्रिया सुले को अध्यक्ष बनाना है। हमने इसे स्वीकार किया लेकिन फिर क्या हुआ कि इस्तीफा वापस ले लिया। अजीत पवार ने आगे कहा कि आपने मुझे सबके सामने खलनायक के रूप में दिखाया। मेरे मन में अभी भी उनके (शरद पवार) लिए सम्मान है… आप मुझे बताएं, IAS अधिकारी 60 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं।
राजनीति में भी भाजपा नेता 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं। आप लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का उदाहरण देख सकते हैं… इससे नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका मिलता है… आप (शरद पवार) हमें अपना आशीर्वाद दें… लेकिन आप 83 वर्ष के हैं, क्या आप रुकने वाले नहीं हैं?.. हमें अपना आशीर्वाद दें और हम प्रार्थना करेंगे कि आपकी उम्र लंबी हो।
आपने मुझे सबके सामने खलनायक के रूप में दिखाया। मेरे मन में अभी भी उनके (शरद पवार) लिए सम्मान है… आप मुझे बताएं, IAS अधिकारी 60 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं… राजनीति में भी भाजपा नेता 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं। आप लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का उदाहरण… pic.twitter.com/TC6r91i3xe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



