अजित पवार सिंचाई घोटाले में बेदाग साबित होंगे: भाजपा नेता

Ads

अजित पवार सिंचाई घोटाले में बेदाग साबित होंगे: भाजपा नेता

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 04:50 PM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 04:50 PM IST

मुंबई, 30 जनवरी (भाषा) भाजपा नेता नवनाथ बन ने शुक्रवार को कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि दिवंगत अजित पवार कथित सिंचाई घोटाले के मामले में उन पर लगे आरोपों से बरी हो जाएंगे।

भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के मीडिया प्रभारी बन पत्रकारों से बातचीत में शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत की टिप्पणियों का जवाब दे रहे थे, जिन्होंने कहा था कि बुधवार को विमान दुर्घटना में मारे गए उपमुख्यमंत्री अजित पवार को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि भाजपा आरोपों को वापस ले ले।

बन ने कहा कि मामला अदालत में है, और ऐसे समय में राजनीतिक सवाल उठाना अनुचित है, जब पूरा राज्य अजित पवार की असमय मृत्यु पर शोक मना रहा है।

उन्होंने कहा, “सिंचाई घोटाले से संबंधित मामला पहले से अदालत में है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि अजित पवार को न्याय मिलेगा और वह बेदाग साबित होंगे।”

उन्होंने राउत की टिप्पणियों के समय पर भी सवाल उठाया और पूछा कि अजित पवार की मृत्यु के ठीक एक दिन बाद इस मुद्दे को क्यों उठाया गया।

पूर्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अजित पवार पर सिंचाई विभाग में घोटाले का आरोप लगाया था और कहा था कि वह कभी भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

वर्ष 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद राजनीतिक समीकरणों में बदलाव आया और जून 2023 में, अजित पवार अपने चाचा शरद पवार द्वारा स्थापित राकांपा से अलग होकर भाजपा नीत सरकार में शामिल हुए और उपमुख्यमंत्री बने। बाद में अजित पवार का राकांपा पर नियंत्रण हो गया, जबकि शरद पवार के समूह को राकांपा (शरदचंद्र पवार) के नाम से जाना जाने लगा।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप