(RVNL Share News/ Image Credit: ANI News)
नई दिल्ली: RVNL Share News रेलवे से जुड़ी कंपनियों RVNL, IRCTC, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, जुपिटर वैगन्स, BEML और टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग के शेयर बजट 2026-27 से पहले निवेशकों की नजर में हैं। वित्त मंत्री 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी और मार्केट में भाग लेने वाले यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि सरकार रेलवे सेक्टर के लिए क्या नई योजनाएं और प्रोत्साहन लेकर आएंगी।
इकोनॉमिक सर्वे 2025-26 में कहा गया है कि पिछले पांच सालों में रेलवे ने तीन बार पैसेंजर किराए में बदलाव किया। इसके चलते माल ढुलाई से होने वाली कुल आय का हिस्सा धीरे-धीरे घटकर 65% और भविष्य में 62% तक आने की संभावना है। सर्वे में पिछले वित्तीय वर्ष के रेलवे प्रदर्शन का विश्लेषण किया गया और आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए आउटलुक पेश किया गया।
रेलवे माल ढुलाई से प्रॉफिट कमाता है, लेकिन इसे पैसेंजर और अन्य सेवाओं के नुकसान की भरपाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है। माल ढुलाई की दरों को सही करने से रेलवे के रेवेन्यू में उछाल आ सकता है, सड़क से रेल की ओर माल शिफ्ट करने को बढ़ावा मिलेगा और मार्केट शेयर बढ़ सकते हैं। इससे ट्रांसपोर्ट सेक्टर ग्रीन बनेगा और सड़क पर भीड़ कम होगी।
FY25 में इंडियन रेलवे द्वारा फ्रेट लोडिंग 1.6 बिलियन टन से अधिक हो गई, जो FY24 के मुकाबले थोड़ी बढ़ोतरी है। यह FY21-FY24 के औसत से 12.5% ज्यादा है। सर्वे के अनुसार, रेल फ्रेट सर्विस सड़क की तुलना में 50% सस्ती है और मुख्य इंडस्ट्रियल एक्टिविटी के लिए जरूरी सामान की लंबी दूरी तक आवाजाही में अहम भूमिका निभाती है।
इकोनॉमिक सर्वे ने रेलवे, फर्टिलाइजर इनपुट, फार्मा इंग्रेडिएंट्स, मैग्नेट और बैटरी सेल जैसे क्षेत्रों में इंडिजिनाइजेशन बढ़ाने का सुझाव दिया है। जरूरी सेक्टरों में घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए क्षमता निर्माण और टियर वाला स्ट्रक्चर बनाने की सलाह दी गई है। टनल बोरिंग मशीन, रेल सिग्नलिंग और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सेक्टरों में इकोसिस्टम और टैलेंट पूल विकसित करने की जरूरत बताई गई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।