Reported By: Ankit Rajak
,Kendriya Vidyalaya Controversy / Image Source : AI GENERATED
सिवनी : मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के केंद्रीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं की टी-शर्ट उतरवाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना से आक्रोशित पालकों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया और प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर शीतल पटले ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला 29 जनवरी का है, जब 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने प्रैक्टिकल परीक्षा के बाद अपनी यूनिफॉर्म वाली टी-शर्ट पर एक-दूसरे के नाम, नेताओं के नाम, “आई लव” और दिल के चित्र बना लिए थे। स्कूल के प्रिंसिपल दीपक साहू ने इसे अनुशासनहीनता करार देते हुए तर्क दिया कि इससे यूनिफॉर्म की गरिमा और स्कूल की छवि धूमिल होती है। Seoni News, इसी आधार पर उन्होंने बच्चों से उनकी टी-शर्ट उतरवा दीं और उनके पालकों को बुलाने के लिए कहा। इस कार्रवाई से नाराज पालकों और स्कूल प्रबंधन के बीच जमकर बहस हुई। पालकों का आरोप है कि बच्चों ने टी-शर्ट पर जो लिखा वह कोई अपराध नहीं था, लेकिन कपड़े उतरवाकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है। साथ ही अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर बच्चों के पांच अंक काटने की धमकी देने का भी गंभीर आरोप लगाया है।
इस पूरे मामले में पालक प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर शीतल पटले ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है। इस मामले में कलेक्टर, प्रिंसिपल दीपक साहू और परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए हैं, जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ेगी।