आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं पूरी करने को कहा

Ads

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं पूरी करने को कहा

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 02:32 PM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 02:32 PM IST

अमरावती, 30 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को राज्य में जारी 1.40 लाख करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे बेंगलुरु-कडप्पा-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारे का काम, जो अमरावती की नवविकसित राजधानी शहर से जुड़ता है, 2027 तक पूरा कर लें।

नायडू ने बृहस्पतिवार देर रात आधिकारिक निर्देश में कहा, ‘‘राज्य में जारी 1.40 लाख करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को पूरा करें।’’

मुख्यमंत्री के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्गों को श्रीकाकुलम जिले के मुलापेटा, विशाखापत्तनम, काकीनाडा, मछलीपट्टनम, रामायपट्टनम और कृष्णापट्टनम में बंदरगाहों से जोड़ा जाना चाहिए।

विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने भीतरी इलाकों को जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि पड़ोसी राज्यों से इन बंदरगाहों तक माल परिवहन हो सके।

खड़गपुर-अमरावती ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए अधिकारियों से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) मांगने के अलावा, मुख्यमंत्री ने उन्हें महाराष्ट्र के नागपुर को विजयवाड़ा और अन्य स्थानों के रास्ते मछलीपट्टनम से जोड़ने वाली सड़कें बनाने का भी निर्देश दिया।

इसके अलावा, उन्होंने सड़क एवं भवन विभाग को राज्य में मौजूदा सड़क नेटवर्क के विस्तार के लिए योजना तैयार करने का निर्देश दिया।

इस बीच, अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सूचित किया कि 2,500 करोड़ रुपये की लागत से 6,054 किलोमीटर सड़कों के निर्माण के लिए एक कार्ययोजना तैयार की गई है।

भाषा तान्या नेत्रपाल

नेत्रपाल