अजित पवार के पार्थिव शरीर को बारामती के शिक्षण संस्थान में लाया गया

Ads

अजित पवार के पार्थिव शरीर को बारामती के शिक्षण संस्थान में लाया गया

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 10:12 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 10:12 PM IST

पुणे, 28 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पार्थिव शरीर को बुधवार शाम पुणे जिले के बारामती स्थित एक शिक्षण संस्थान में लाया गया। इस दौरान, शोक संतप्त राकांपा कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय निवासी काफी संख्या में वहां एकत्र थे। उन्होंने दिवंगत नेता के सम्मान में नारे लगाए।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष के पार्थिव शरीर को जब उनके गृह क्षेत्र बारामती स्थित विद्या प्रतिष्ठान के परिसर में लाया गया तो ‘अजित दादा अमर रहे’ और ‘अजित दादा लौट आओ’ जैसे नारे गूंज रहे थे।

श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके पार्थिव शरीर को शिक्षण संस्थान परिसर में रखा गया।

बुधवार सुबह पुणे जिले में बारामती हवाई अड्डे के पास हुई विमान दुर्घटना में पवार (66) और विमान में सवार चार अन्य लोगों की मृत्यु हो गई।

पवार के पार्थिव शरीर को फूलों से सजे एक वाहन पर बारामती के मेडिकल कॉलेज से विद्या प्रतिष्ठान लाया गया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े लोग भावुक हो गए और रोने लगे।

राकांपा अध्यक्ष का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार पूर्वाह्न 11 बजे, पवार परिवार द्वारा स्थापित विद्या प्रतिष्ठान के मैदान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

राकांपा के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह विद्या प्रतिष्ठान मैदान में होने वाले अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं।

अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य भर से बड़ी संख्या में लोग और पार्टी कार्यकर्ता बारामती पहुंचे हैं।

एक स्थानीय शिक्षक मनोज वाघ ने कहा, ‘‘बारामती में हर विकास कार्य में अजित दादा का योगदान है।’’

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश