Social Media Age Limit: अब 16 से कम उम्र के बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया! सरकार बनाने जा रही है नया नियम, जानिए क्या है कारण?

Ads

Social Media Age Limit: अब 16 से कम उम्र के बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया! सरकार बनाने जा रही है नया नियम, जानिए क्या है कारण?

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 10:02 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 10:03 PM IST

Social Media Age Limit | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सोशल मीडिया से दूर रहेंगे 16 साल से कम उम्र के बच्चे!
  • गोवा सरकार ऑस्ट्रेलिया के हालिया कानून का अध्ययन कर रही है
  • बच्चों की डिजिटल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए योजना

नई दिल्ली: Social Media Age Limit अगर आपके ​घर भी बच्चे हैं और आपके ​भी बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, गोवा सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा सकती है। दरअसल, टूरिस्ट हब कहे जाने वाले गोवा अब सोशल मीडिया के इस्तेमाल करने के लिए कुछ नियम लागू करने के विचार में है। इस मुद्दे को लेकर गोवा सरकार गंभीरता से अध्ययन कर रही है। अगर ऐसा होता है तो गोवा नाबालिगों के लिए सोशल मीडिया बैन करने वाला पहला राज्य बन जाएगा।

Social Media Age Limit बच्चों के मेंटल हेल्थ और डिजिटल सुरक् को ध्यान में रखते हुए गोवा सरकार अब राज्य में 16 साल से कम उम्र के किशोरों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है। इस कदम के लिए गोवा सरकार ऑस्ट्रेलिया के हालिया कानून को मॉडल के रूप में देख रही है।

गोवा के पर्यटन और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री रोहन खौंटे ने इस बात को संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार हाल ही में ऑस्ट्रेलिया द्वारा लागू किए गए सोशल मीडिया नियमों का अध्ययन कर रही है। खौंटे के मुताबिक अगर संभव हुआ तो गोवा 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाए। हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी साफ किया कि इस पर अभी विस्तृत योजना तैयार की जानी बाकी है। माना जा रहा है कि आगामी विधान सभा सत्र में गोवा सरकार इस पर विस्तृत घोषणा कर सकती है। हालांकि इसको लेकर भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आई है।

ऑस्ट्रेलिया के कानून से जुड़े सवाल

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्रतिबंध दिसंबर 2025 से लागू है। हालांकि, वहां भी यूज़र्स की उम्र जांचने और नियमों को लागू करने में चुनौतियां सामने आई हैं। इसके अलावा, उम्र सत्यापन के लिए संवेदनशील निजी जानकारी साझा करने की जरूरत होने से प्राइवेसी को लेकर भी सवाल उठे हैं।

इन्हें भी पढ़े:-

गोवा सरकार किस उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर रोक लगाने की सोच रही है?

16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया इस्तेमाल पर प्रतिबंध की योजना है।

यह कानून कब लागू हो सकता है?

संभावना है कि आगामी विधानसभा सत्र में इस पर विस्तृत घोषणा की जाए, हालांकि अभी आधिकारिक बयान नहीं आया है।

गोवा किस देश के कानून को मॉडल मान रहा है?

ऑस्ट्रेलिया के हालिया सोशल मीडिया प्रतिबंध कानून को।